CUET UG 2024: देश की टॉप यूनिवर्सिटीज़ में शामिल जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय(JNU), दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) आदि में अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्र सीयूईटी के लिए 5 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन करा लें. इस साल स्टूडेंट्स को राहत देने के लिए सीयूईटी में कई बदलाव किए गए हैं. इस साल की परीक्षा पिछले सालों की सीयूईटी परीक्षाओं से आसान होने वाली है. आइए जानते हैं कि सीयूईटी में इस साल क्या-क्या बदलाव किए गए हैं.
पिछले दो साल में ऐसी कई खबरें आती रही हैं जहां सीयूईटी एग्जाम में छात्रों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. ऐसे में छात्रों को तनाव मुक्त करने के लिए सीयूईटी को आसान बनाया गया है, जिसमें सबसे पहला है 2024 का सीयूईटी एग्जाम पैर्टन. इस बार परीक्षा हाईब्रिड मोड में ली जा रही है, इसमें छात्रों के पास अपनी पसंद का मोड चुनने का मौका है. यानी कि छात्रों के पास ऑफलाइन या ऑनलाइन में से किसी एक को चुनने का मौका है.
पेपर पैटर्न में बदलाव
पिछले सीयूईटी पेपर में 10 पेपर लिखने होते थे लेकिन इस साल से नियमों बदलाव किया गया है. अब उम्मीदावरों को सीयूईटी की परीक्षा क्लियर करने के लिए सिर्फ छह पेपर ही लिखने होंगे. इसमें से कैंडिडेट चार डोमेन पेपर, एक भाषा पेपर और एक सामान्य परीक्षण पेपर का विकल्प चुन सकते हैं. या फिर वे तीन डोमेन पेपर, दो भाषा पेपर और एक सामान्य परीक्षण पेपर चुन सकते हैं.
पेपरों के बीच में मिलेगा ब्रेक
सीयूईटी के परीक्षा देने वाले छात्र अपने ग्रेजुएशन कोर्स को लेकर टेंशन में भी रहते हैं. सीयूईटी के एक दिन में कई एग्जाम होते हैं, ऐसे में इस बार हर एग्जाम के बीच कुछ देर का ब्रेक रखा गया है ताकि छात्र खुदको रिफ्रेश कर सकें. इससे छात्रों को विषयों के बीच तनाव कम करने के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से आराम मिलेगा. यूजी सीयूईटी परीक्षा 2024, 15 मई से 31 मई के बीच होगी. यह लोकसभा चुनाव के दौरान हो रहा है. यूजीसी चेयरमैन ने बताया कि सीयूईटी यूजी 2024 डेट शीट 31 मार्च को पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद जारी की जाएगी.
रजिस्ट्रेशन डेट आगे बढ़ी
इसके अलावा छात्रों की सहूलियत के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख को भी एनटीए ने आगे बढ़ा दिया था. पहले सीयूईटी के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2024 थी, जिसे बढ़ाकर 5 अप्रैल 2024 कर दिया गया है.