CUET 2023 Exam Date and Syllabus: सीयूईटी 2023 परीक्षा तिथि शीघ्र ही घोषित की जाएगी. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) विभिन्न सेंट्रल यूनिवर्सिटीज व नामी कॉलेजों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए CUET 2023 का आयोजन करेगी. सीयूईटी 2023 सिलेबस को लेकर छात्रों को यहां महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है.
एनटीए ने यूजी और पीजी प्रवेश के लिए पिछले साल सीयूईटी परीक्षा शुरू की थी. कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को सीयूईटी के लिए पंजीकरण करना होगा और अपने विषयों के अनुसार चयन करके उन्हें परीक्षा में शामिल होना होगा. दिल्ली विश्वविद्यालय समेत देश के नामी केंद्रीय विश्वविद्यालयों और विभिन्न शैक्षणिक संस्थान सीयूईटी स्कोर के आधार पर विभिन्न यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश देते हैं.
कैसा होगा सिलेबस
सीयूईटी 2023 पाठ्यक्रम- पिछले वर्ष की तरह- काफी हद तक कक्षा 12वीं के विषयों पर आधारित होगा. बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार सीयूईटी पाठ्यक्रम को चेक करके ही तैयारी करें. सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर सीयूईटी एग्जाम पेपर में हमसे पूछा क्या जाएगा. इसमें किस तरह के सवाल होंगे, कहां से आएंगे तो इसके लिए आपको तमाम प्लेटफॉर्म पर जाने की जरूरत नहीं है. सीयूईटी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसके बारे में पूरी डिटेल दी है. आप सबसे पहले ये तय करें कि आपको किन सब्जेक्ट में एडमिशन लेता है, जोकि आपके 12वीं के बेस्ट फोर सब्जेक्ट हो सकते हैं.
एग्जाम पैटर्न
सीयूईटी एग्जाम के पैटर्न की बात करें तो अभ्यर्थी को 2 घंटे 30 मिनट में कुल 100 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे. उम्मीदवार कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पैटर्न 2022 और मार्किंग स्कीम के लिए आप https://cuet.samarth.ac.in पर जाकर इससे जुड़ी सारी डिटेल देख सकते हैं. इसके अलावा साल 2022 के एग्जाम पेपर हल करके भी सीयूईटी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं.
सेक्शन वाइज तैयारी करें
CUET परीक्षा को 3 अलग-अलग सेक्शन में विभाजित किया गया है: सेक्शन 1 में भाषा, सेक्शन 2: डोमेन-स्पेसिफिक और सेक्शन 3: जनरल एबिलिटी टेस्ट है. इसके प्रत्येक सेक्शन की तैयारी स्पेसिफिक जरूरत के आधार पर होनी चाहिए.
सेक्शन 1: लैंग्वेज सेक्शन में छात्र द्वारा चुनी गई भाषा की पूरी समझ होना और व्याकरण का संपूर्ण ज्ञान होना आवश्यक है. रीडिंग कंप्रेहेंसन स्किल्स विकसित करने पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए.
सेक्शन 2: डोमेन-स्पेसिफिक सब्जेक्ट और सेलेक्टेड सब्जेक्ट और चयनित विषय के पाठ्यक्रम का पहले पूरी तरह से विश्लेषण करना होगा. उसके बाद, तैयारी के लिए एनसीईआरटी की पुस्तकों का रेफरेंस दिया जाना चाहिए क्योंकि वे एक मजबूत आधार बनाने में मदद करेंगी. इसके अलावा, छात्रों को अपने स्वयं के नोट्स से अधिक से अधिक MCQ प्रश्नों का अभ्यास करना चाहिए.
सेक्शन 3:जनरल एबिलिटी टेस्ट अभ्यर्थी की सामान्य योग्यता का मापदंड है जिसमें 4 फील्ड शामिल हैं: मात्रात्मक योग्यता, तार्किक तर्क, सामान्य जागरूकता और करंट अफेयर्स. क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के लिए छात्र को अंकगणित की तैयारी कक्षा 8वीं के स्तर से शुरू करनी चाहिए और एक निश्चित समय सीमा में योगों को हल करके अपनी गति पर काम करना चाहिए. मूल बातें और सूत्रों में स्पष्टता प्राथमिक है. दैनिक समाचार पत्र पढ़ने से सामान्य जागरूकता में मदद मिलेगी. इसमें मदद के लिए विशेषज्ञों द्वारा तैयार सैंपल पेपर की मदद भी ली जा सकती है.