scorecardresearch
 

Mirror in Lift: क्या आप जानते हैं आखिर लिफ्ट में क्यों लगे होते हैं शीशे? जानें वजह

Why Do Lifts Have Mirror Inside: लिफ्ट में घुसते ही हम जो सबसे पहले देखते हैं वो होता है शीशा. लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि लिफ्ट में शीशा क्यों लगा होता है? अगर आप ये सोचते हैं कि लिफ्ट में शीशा डिजाइन के लिए होता है तो आप गलत सोच रहे हैं. आइए जानते हैं आखिर क्यों लगाए जाते हैं लिफ्ट में शीशे.

Advertisement
X
Lift Mirror (Representational Image)
Lift Mirror (Representational Image)

Why Do Lifts Have Mirror Inside: ऊंची इमारतों में सीढ़ियों से जाना कई लोगों के लिए संभव नहीं होता इसलिए लोग अक्सर लिफ्ट या एलिवेटर का सहारा लेते हैं. लेकिन क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि लिफ्ट या एलिवेटर में शीशे लगे होते हैं? अगर हां, तो क्या आपने कभी सोचा है कि लिफ्ट के अंदर शीशा क्यों लगा होता है? लिफ्ट के अंदर शीशा लगाने की वजह अगर आपको नहीं पता है तो हम बताते हैं. 

दरअसल, लिफ्ट में लगे शीशे आपकी सेफ्टी के लिए होते हैं. आपने कई लोगों को देखा होगा कि जब लिफ्ट बंद होती है तो कई लोग एकदम से असहज महसूस करने लगते हैं. इनमें से कई लोग होते हैं जो क्लॉस्टरफोबिक होते हैं. इसलिए लिफ्ट बंद होते ही असहज महसूस करते हैं. जब लिफ्ट बंद होती है तो लोगों के पास ध्यान भटकाने के लिए कुछ नहीं होता. लेकिन लिफ्ट में लगे शीशे से उनका ध्यान भटकता है और वो कम असहज महसूस करते हैं. 

वहीं, इसकी दूसरी वजह ये है कि लिफ्ट चलने के बाद लिफ्ट में मौजूद लोगों का ध्यान केवल लिफ्ट के ऊपर जाने और नीचे आने की स्पीड पर ही रहता था. ज्यादा ऊंची इमारतों में लिफ्ट से जाने से लोगों को ऐसा लगता था कि लिफ्ट में बहुत समय लग रहा है. लिफ्ट में बंद होने के बाद उनके पास ध्यान भटकाने का कोई साधन नहीं होता था. इसीलिए अक्सर लोग लिफ्ट की स्पीड से विचलित हो जाते थे. इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए ही लिफ्ट में शीशे लगाने का आइडिया आया. लिफ्ट में मौजूद लोगों का ध्यान किसी दूसरी चीज पर केंद्रित करने के लिए लिफ्ट में शीशे लगा दिए गए. लिफ्ट में शीशे लगे होने की वजह से लोगों का ध्यान लिफ्ट की स्पीड पर नहीं जाता. 

Advertisement

साथ ही, लिफ्ट या एलिवेटर में शीशा सुरक्षा संबंधी कारणों से लगाया जाता है. जब आपके साथ लिफ्ट में कई लोग होते हैं तो आप शीशे के जरिए ये देख सकते हैं कि कौन क्या कर रहा है. ऐसे में अगर आपको लगता है कि कोई व्यक्ति आपको नुकसान पहुंचा सकता है तो उसे भी आप शीशे के जरिए देख सकते हैं और सतर्क रह सकते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement