क्या आपने सुना है कि किसी जुर्म के आरोप में आरोपी को जब पुलिस पकड़ कर ले गई तो पूछताछ में पता लगा कि वे झूठ बोल रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पुलिस किसी के झूठ को कैसे पकड़ती है. तो चलिए आज आपको बताते हैं. एफबीआई (Federal Bureau of Investigation) आपकी बॉडी लैंग्वेज के आधार पर ये पता लगाती है कि आप झूठ बोल रहे हैं या नहीं. जब हम झूठ बोलते हैं तो हमारे शरीर में कुछ खास चीजें होती हैं. तो चलिए जानते हैं.
1. शारीरिक बदलाव
जब कोई व्यक्ति झूठ बोल रहा होता है तब उसकी शरीर में कई तरह के बदलाव होता है. जैसे कि बार-बार पलकें झपकाना, पसीना आना, या शारीरिक अस्थिरता. इस बदलाव का असर उस इंसान के शरीर पर साफ दिखता है, जिससे वे काफी बेचैन दिखता है.
2. आवाज में बदलाव
जब कोई व्यक्ति आपसे झूठ बोलता है तो वे काफी तेज बोलने लगता है, या बहुत धीरे बोलने लगता है. उसके अलावा उसकी आवाज में अस्थिरता आ सकती है. इससे साफ पता लगता है कि वे इंसान काफी नर्वस है.
3. किसी चीज को डिटेल में बताना
कई बार इंसान अपने झूठ को छिपाने के लिए जरूरत से ज्यादा जानकारी देने लगता है. जैसे वे हर छोटी-छोटी बातों की जानकारी बढ़ा-चढ़ा के देता है.
4. आंखों का संपर्क
जब कोई व्यक्ति आंख नीचे कर या बिना आंख में देखे बात करें तो वह झूठ बोल सकते हैं. इसके अलावा कई बार कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो अपनी झूठ छिपाने के लिए सामने वाले की आंखों में जान-बूझकर संपर्क बनाकर बात करते हैं.
5. सेल्फ टचिंग
झूठ बोलने वाला व्यक्ति बार-बार अपनी नाक, कान या गर्दन को छूने लगता है. इससे साफ पता लगता है कि वे झूठ बोल रहा है.