scorecardresearch
 

जब दुनिया से रुखसत हुए अहमदिया समुदाय के संस्थापक...

मिर्जा गुलाम अहमद को पूरी दुनिया पंजाब प्रांत में अहमदिया मुस्लिम समुदाय की स्थापना के लिए जानती है. साल 1908 में वे आज ही के दिन दुनिया को अलविदा कह गए थे.

Advertisement
X
mirza-ghulam-ahmad
mirza-ghulam-ahmad

मिर्जा गुलाम अहमद को पूरी दुनिया पंजाब प्रांत में अहमदिया मुस्लिम समुदाय की स्थापना के लिए जानती है. साल 1908 में वे आज ही के दिन दुनिया को अलविदा कह गए थे.

1. उन्होंने साल 1889 में पंजाब प्रांत में अहमदिया मुस्लिम समुदाय की स्थापना की थी.

2. आज 206 से ज्यादा मुल्कों में अहमदिया समुदाय को मानने वाले लोग हैं. इनकी कुल संख्या 1 करोड़ से ज्यादा सदस्य रहते हैं.

3. अहमदिया समुदाय को मानने वाले अहमद के इस दावे में यकीन रखते हैं कि वो आखिरी पैगम्बर थे.

4. इन्हें लेकर इस्लाम की मुख्यधारा का मानना है कि अहमदिया समुदाय मुस्लिम नहीं है और मोहम्मद साहब आखिरी पैगंबर थे.

5. अहमद ने ऐसे दावे किए थे कि यीशू मसीह सूली पर चढ़ाए जाने के बाद जीवित बच गए थे और वे स्वाभाविक मौत मरे.

Advertisement
Advertisement