scorecardresearch
 

यूपी पुलिस में कॉन्सटेबल के 500 से अधिक पदों पर भर्तियां, 12वीं पास कर सकेंगे आवेदन

UP Police Jobs: यूपी पुलिस विभाग में नौकरी तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड जल्द ही कॉन्सटेबल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जारी करेगा. ये भर्तियां स्पोर्ट्स कोटे के तहत होंगी. यहां पढ़िए बाकी जरूरी डिटेल्स.

Advertisement
X
UP Police Constable Jobs (Representational Image)
UP Police Constable Jobs (Representational Image)

UP Police Constable Jobs: उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग में नौकरी तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश पुलिस में स्पोर्ट्स कोटे से कांस्टेबल की भर्ती होने जा रही है. 534 कॉन्स्टेबल पद के लिए महिला व पुरुष खिलाड़ियों के लिए यह भर्ती होगी. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड जल्द कॉन्स्टेबल के लिए स्पोर्ट्स कोटे की इस भर्ती की विज्ञप्ति जारी करेगा. 

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने लंबे वक्त के बाद स्पोर्ट्स कोटे से कॉन्स्टेबल भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जल्द बोर्ड इस संबंध में विज्ञप्ति जारी करने जा रहा है. पुलिस भर्ती बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार कुल 534 कॉन्स्टेबल के पद के लिए यह भर्ती होगी, जिसमें 335 पुरुष कांस्टेबल और 199 महिला कांस्टेबल के लिए पद आरक्षित होंगे.

पुरुष वर्ग के 335 पदों के लिए 22 खेलों के खिलाड़ी शामिल किए जाएंगे, जिसमें कुश्ती, जूडो, वॉटर स्पोर्ट्स, फुटबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी, जिमनास्टिक और शूटिंग शामिल हैं. वहीं महिला वर्ग के 199 पदों पर भर्ती के लिए 18 गेम्स के खिलाड़ी भर्ती होंगे, जिसमें वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी, जूडो, तैराकी शामिल है. 

भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 22 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं योग्यता की बात करें तो इन पदों के लिए आवेदन दे रहे उम्मीदवार 12वीं पास होने चाहिए. 

Advertisement

बता दें, जिन खिलाड़ियों ने 8 चैंपियनशिप, नेशनल गेम्स, नेशनल चैंपियनशिप (सीनियर/ जूनियर), फेडरेशन कप (नेशनल/ जूनियर), इंटर स्टेट चैंपियनशिप सीनियर, ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप, वर्ल्ड स्कूल गेम्स अंडर-19, नेशनल स्कूल गेम्स अंडर-19 और ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में से किसी एक में भी भाग लिया है तो वह इस भर्ती में अप्लाई कर सकेंगे.

 

Advertisement
Advertisement