scorecardresearch
 

UPSC NDA NA, CDS 1 2023: यूपीएससी एनडीए, एनए, सीडीएस एप्लीकेशन करेक्शन का मौका, देखें डिटेल्स

upsc.gov.in, UPSC NDA NA, CDS 1 2023 Latest Update: जो उम्मीदवार अपने UPSC NDA NA, CDS 1 2023 एप्लीकेशन में करेक्शन करना चाहते हैं, वे आयोग (यूपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं. एप्लीकेशन करेक्शन की लास्ट डेट 24 जनवरी 2023 है.

Advertisement
X
UPSC NDA, CDS 2023 Correction Window: यहां देखें करेक्शन का तरीका
UPSC NDA, CDS 2023 Correction Window: यहां देखें करेक्शन का तरीका

UPSC NDA NA, CDS 1 2023 Latest Update: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA), नौसेना अकादमी (NA) परीक्षा और संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (CDS 1 2023) के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे थे. वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) प्लेटफॉर्म के जरिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 10 जनवरी थी. जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, आयोग ने उन्हें एप्लीकेशन करेक्शन की सुविधा दी है.

जो उम्मीदवार अपने UPSC NDA NA, CDS 1 2023 एप्लीकेशन में करेक्शन करना चाहते हैं, वे आयोग (यूपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं. एप्लीकेशन करेक्शन की लास्ट डेट 24 जनवरी 2023 है. 

क्या-क्या ठीक कर सकते हैं?
आवेदक, ऑनलाइन एडिट विंडो के माध्यम से आवेदन पत्र के केंद्र की पसंद को छोड़कर किसी भी क्षेत्र में सुधार करने का मौका दिया है. उम्मीदवार पर्सनल डिटेल्स की गलतियों जैसे नाम, माता-पिता का नाम, जन्म तिथि, पता आदि ठीक कर सकते हैं. अगर कोई उम्मीदवार इस दौरान अपने ओटीआर प्रोफाइल में कोई बदलाव करना चाहता है, तो उसे ओटीआर प्लेटफॉर्म में लॉग इन करना होगा और उसे दुरुस्त करना होगा.

UPSC NDA, CDS 2023 Correction Window: यहां देखें करेक्शन का तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: ऑनलाइन अप्लाई लिंक पर जाएं और One Time Registration (OTR) पर क्लिक करें.
स्टेप 3: जरूरी क्रेडेंशियल्स दर्ज करके लॉग इन करें और जो बदलाव करना चाहते हैं उसे एडिट करें.
स्टेप 4: एडिट करने के बाद फॉर्म सबमिट करें.
स्टेप 5: आगे के लिए फॉर्म डाउनलोड करके उसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख सकते हैं.

Advertisement

अभी एप्लीकेशन फॉर्म एडिट करने के लिए यहां क्लिक करें-

 

Advertisement
Advertisement