UPSC ESE Prelims Exam Date & Admit Card 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2023 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने यूपीएससी ईएसई प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अब आयोग (यूपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
आयोग इंजीनियरिंग सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2023 रविवार, 19 फरवरी को आयोजित करेगा. यूपीएससी द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, “संघ लोक सेवा आयोग 19 फरवरी, 2023 (रविवार) को पूरे भारत में विभिन्न केंद्रों / स्थानों पर इंजीनियरिंग सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा – 2023 आयोजित करेगा. आयोग ने भर्ती उम्मीदवारों के ई-प्रवेश पत्र अपनी वेबसाइट (http://www.upsc.gov.in) पर अपलोड कर दिए हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
UPSC ESE Prelims Admit Card 2022: जानिए कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
स्टेप 1: सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'e - Admit Card: Engineering Services (Preliminary) Examination, 2023' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: जरूरी क्रेडेंशियल्स दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 4: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि एडमिट कार्ड से संबंधित किसी जानकारी या परेशानी होने पर आयोग को इमेल-पते usengg-upsc@nic.in पर 13 फरवरी तक संपर्क कर सकते हैं.
अभी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें-