ग्रेजुएट उम्मीदवारों के यूपी में सरकारी नौकरी (UP Sarkari Naukri 2022) पाने का शानदार मौका है. उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन सेवा आयोग (UPRVUNL) ने कंप्यूटर सहायक (Computer Assistant) भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीआरवीयूएनएल की आधिकारिक वेबसाइट uprvunl.org पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. ऑनलाइन आवेदन 06 सितंबर 2022 से शुरू होंगे और 06 अक्टूबर तक चलेंगे.
इस भर्ती (UPRVUNL Computer Assistant Recruitment 2022) अभियान के माध्यम से कुल 31 रिक्तियां भरी जाएंगी. इनमें जनरल कैटेगरी के लिए 12 पद, ओबीसी-एनसीएल के लिए 09 पद, एससी के लिए 07 पद और ईडब्ल्यूएस के लिए 03 पद आरक्षित हैं. यूपी कंप्यूटर असिस्टेंट जॉब 2022 से जुड़ी जरूरी जानकारी नीचे देख सकते हैं.
कौन कर सकता है आवेदन?
यूपी कंप्यूटर असिस्टेंट भर्ती 2022 आयु सीमा
योग्य उम्मीदवारों की उम्र 01 जुलाई 2022 को कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक ही होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए जॉब नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.
इतना मिलेगी वेतन (UP Computer Assistant Salary)
UPRVUNL में कंप्यूटर असिस्टेंट पद पर सरकारी नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों की शुरुआती सैलरी लेवल-4 के तहत 27,200 रुपये और निगम में लागू भत्तों को लाभ दिया जाएगा.
चयन प्रक्रिया
योग्य आवेदकों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) और टाइपिंग टेस्ट देना होगा. सीबीटी एग्जाम 03 घंटे का होगा जिसके पहले भाग में NIELIT के 'CCC' लेवल के सवाल होंगे र दूसरे भाग में सामान्य अध्ययन, तार्किक ज्ञान, सामान्य हिंदी और अंग्रेंजी के सलाव पूछे जाएंगे. नेगेटिव मार्किंग के तौर पर एक चौथाई अंक काटे जाएंगे. सीबीटी एग्जाम कुल 230 मार्क्स (भाग-1 50 मार्क्स और भाग-2 180 मार्क्स) का होगा जबकि टाइपिंग टेस्ट 20 मार्क्स का होगा.
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी या ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदावरों को 1180 रुपये, एससी या एसटी उम्मीदवारों को 826 रुपये और दिव्यांग उम्मीदवारों को 12 रुपये आवेदन शुल्क चुकाना होगा.
UPRVUNL Computer Assistant Recruitment 2022 Notification