scorecardresearch
 

UPPSC PCS 2023 Interview: 8 जनवरी से शुरू होंगे पीसीएस इंटरव्यू, जारी हुआ शेड्यूल और कॉल लेटर

UPPSC PCS 2023 Interview Call Letter & Dates: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक, पीसीएस इंटरव्यू 08 जनवरी से 12 जनवरी 2024 तक दो शिफ्ट में आयोजित किए जाएंगे. मेन्स एग्जाम में क्वालीफाई हुए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
X
UPPSC PCS Mains Result 2023 Declared
UPPSC PCS Mains Result 2023 Declared

UPPSC PCS 2023 Interview Schedule Out: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (UP PCS) परीक्षा 2023 का इंटरव्यू शेड्यूल और कॉल लेटर जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार यूपी पीसीएस 2023 मेन्स रिजल्ट में क्वालीफाई हुए थे, वे अब यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर इंटरव्यू शेड्यूल और अपना एडमिट कार्ड चेक कर सकते हैं. इंटरव्यू राउंड (UPPSC PCS Interview 2023) जनवरी 2024 में आयोजित किया जाएगा.

आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक, पीसीएस इंटरव्यू 08 जनवरी से 12 जनवरी 2024 तक दो शिफ्ट में आयोजित किए जाएंगे. पहली शिफ्ट सुबह 09 बजे और दूसरी शिफ्ट दोपहर 01 बजे से शुरू होगी. मेन्स में क्वालीफाई हुए उम्मीदवार नीचे दिए गए नोटिफिकेशन में रोल नंबर वाइज इंटरव्यू डेट और शिफ्ट चेक कर सकते हैं.

यूपीपीएससी पीसीएस 2023 इंटरव्यू शेड्यूल, यहां चेक करें-

UP PCS Interview Call Letter 2023: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर पीसीएस इंटरव्यू कॉल लेटर डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका इंटरव्यू कॉल लेटर स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

कॉल लेटर अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें-

Advertisement

150 रिक्तियों के लिए होगा इंटरव्यू
सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2023 (पीसीएस) की मुख्य परीक्षा 26 सितंबर से 29 सितंबर 20 23 के बीच आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में कुल 3658 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे. इसमें कुल 20 प्रकार के पदों के लिए उपलब्ध 254 रिक्तियों में से 6 प्रकार के पदों के लिए 104 रिक्तियां हैं जिनपर चयन केवल लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाना है. वहीं 150 रिक्तियों के सापेक्ष 451 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. अब ये अभ्यर्थी इंटरव्यू देंगे. इसके बाद फाइनल रिजल्ट (UPPSC PCS 2023 Final Result) जारी किया जाएगा. 

बता दें कि उत्तर प्रदेश में विभिन्न सेवाओं में कुल 254 रिक्तियों को भरने के लिए यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा 2023 आयोजित की जा रही है. आयोग ने शुक्रवार की देर शाम पीसीएस मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित किया था. उक्त परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के प्राप्तांक, कट आफ अंक आदि की जानकारी फाइनल रिजल्ट के बाद जारी की जाएगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement