UP Homeguard 2022: उत्तर प्रदेश के होमगार्ड्स के लिए अच्छी खबर यह है कि अब उनको समय से वेतन मिलेगा. प्रशासन ने होमगार्ड के लिए वेतन की प्रक्रिया दुरुस्त कर ली है. इसके लिए ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करवाना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही मास्टररोल भी ऑनलाइन भेजना अनिवार्य किया गया है. इससे पहले तक समय से मास्टर रोल न मिल पाने की वजह से वेतन समय से नही मिल पाता था. इसे लेकर निर्देश जारी किए गए हैं.
उत्तर प्रदेश में होमगार्ड की संख्या लगभग 1,18,000 है. राज्य में ग्रामीण पुरुष कंपनियों की संख्या 785 है और शहरी पुरुष कंपनियों की संख्या 341 है. इसके अलावा महिला प्लाटून कंपनियों की संख्या 25 है और स्वतंत्र महिला प्लाटून की संख्या 60 है. वैसे सभी जिलों में जिला प्रशासन, थाना, चौराहा व अन्य ड्यूटी स्थल पर होमगार्डों की तैनाती को जाती है. प्रदेश में 600 रुपए ड्यूटी भत्ता प्रतिदिन दिया जाता है.
प्रमुख सचिव अनिल कुमार के मुताबिक, पुलिस कमिश्नर जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को ड्यूट अटेंडेंस के संबंध में निर्देश जारी किया गया है. जानकारी के मुताबिक, ड्यूटी स्थल पर लॉगिन आईडी के द्वारा जिला कमांडेंट के माध्यम से ड्यूटी स्थल प्रभारी को दी गई है. आईडी का पासवर्ड बनाने और लॉगिन करने के बाद होमगार्डों का विवरण देना होता है डेली अटेंडेंस भरे जाने के बाद चार्ट भेजा जाता था.
लेकिन अब ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने के बाद एक साथ मास्टर रोल कमांडेंट ऑफिस में जमा कर दिया जाएगा. इसके बाद होमगार्ड का वेतन समय से आ जाया जाएगा. होमगार्डों को अब उपस्थिति दर्ज कराने के लिए मास्टर कोड और अपने प्रभारी अधिकारी पर निर्भर नहीं रहना होगा.