UGC NET June 2023 Latest News: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जूनियर रीसर्च फेलोशिप (JRF) और लेक्चररशिप के लिए यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में किया जाएगा. परीक्षा 13 जून से शुरू होंगी और 22 जून तक चलेंगी. परीक्षा कुल 83 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. सब्जेक्ट वाइज एग्जाम डेट्स और शिफ्ट की टाइमिंग जल्द जारी की जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने अभी आवेदन नहीं किया है, उनके लिए आज आवेदन का आखिरी मौका है.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज, 31 मई 2023 को यूजीसी नेट जून 2023 रजिस्ट्रेशन विंडो बंद करने वाला है. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे एनटीए यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in और ugcnet.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. इसके बाद आवेदकों को फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया जाएगा.
एनटीए 02 और 03 जून को ऑनलाइन फॉर्म में करेक्शन का मौका देगा. एग्जाम सिटी स्लिप जून के पहले सप्ताह और एडमिट कार्ड तीसरे सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है. यूजीसी नेट का जरूरी नोटिस यहां चेक कर सकते हैं-
UGC NET June 2023: ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
स्टेप 1: यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in और ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब होमपेज पर 'Application For UGC-NET JUNE 2023' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपने बेसिक जानकारी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
स्टेप 4: अब लॉगिन कर फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट्स सब्मिट करें.
स्टेप 5: फीस जमा करके फाइनल सब्मिट पर क्लिक करें.
स्टेप 6: आपका फॉर्म जमा हो जाएगा, आगे के लिए कंर्मेशन पेज डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें.
अभी अप्लाई करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-
यूजीसी नेट परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवार असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती और जूनियर रीसर्च फेलोशिप के लिए योग्यता प्राप्त करते हैं. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू नहीं होगी. परीक्षा के संबंध में सभी जरूरी जानकारियां उम्मीदवार वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकेंगे.
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें