UGC NET Final Answer Key 2023: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने दिसंबर 2022 सत्र के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) की अंतिम उत्तर कुंजी (final answer key) जारी कर दी है. जो उम्मीदवार 21 फरवरी से 16 मार्च 2023 तक आयोजित हुई यूजीसी नेट की परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर अपनी फाइनल आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
UGC NET दिसंबर परीक्षा देश भर के 663 केंद्रों पर 32 पालियों में 16 दिनों में 83 विषयों के लिए पांच चरणों में आयोजित की गई थी. परीक्षा 21 फरवरी से 16 मार्च तक आयोजित की गई थी. अनंतिम UGC NET 2023 उत्तर कुंजी 23 मार्च को जारी की गई थी और उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने का समय दिया गया था. प्राप्त आपत्तियों के आधार पर अब यूजीसी नेट की फाइनल आंसर-की जारी कर दी है. आंसर-की डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
UGC NET Final Answer Key 2023: यहां देखें आंसर-की डाउनलोड करने का तरीका
स्टेप 1: UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'UGC – NET DECEMBER 2022 – FINAL PROVISIONAL ANSWER KEY' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: स्क्रीन पर यूजीसी नेट फाइनल आंसर-की की पीडीएफ खुल जाएगी.
स्टेप 4: इसे चेक करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
अभी आंसर-की डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें-
बता दें कि इस साल 8,34,537 उम्मीदवार यूजीसी नेट के लिए उपस्थित हुए थे, जिन्हें अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. एनटीए ने फाइनल आंसर-की जारी कर दी है. यूजीसी नेट रिजल्ट का लिंक भी जल्द ही एक्टिव कर दिया जाएगा. ताजा जानकारी के लिए उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in और यूजीसी नेट की वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर नजर बनाए रखें.