scorecardresearch
 

RSMSSB राजस्‍थान कम्‍प्‍यूटर अनुदेशक भर्ती रिजल्‍ट से अभ्‍यर्थी नाखुश, अब कर रहे ये मांग

RSMSSB Result 2022 @rsmssb.rajasthan.gov.in: लगभग 7 हजार कैंडिडेट्स परीक्षा में क्‍वालिफाई घोषित किए गए हैं जबकि भर्ती परीक्षा 10 हजार से अधिक रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई थी. उम्‍मीदवार मांग कर रहे हैं कि बोर्ड पासिंग क्राइटेरिया में छूट दे और अन्‍य उम्‍मीदवारों को भी क्‍वालिफाई कर भर्ती दे.

Advertisement
X
RSMSSB Result 2022 Update:
RSMSSB Result 2022 Update:

राजस्‍थान स्‍टाफ सेलेक्‍शन बोर्ड (RSMSSB) ने राजस्‍थान कम्‍प्‍यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा का रिजल्‍ट जारी कर दिया है. लंबे समय से रिजल्‍ट का इंतजार कर रहे उम्‍मीदवारों को आखिरकार बोर्ड की तरफ से राहत मिली. लगभग 7 हजार कैंडिडेट्स भर्ती परीक्षा में पास किए गए हैं. जो उम्‍मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट अभी डाउनलोड कर सकते हैं. 

राजस्‍थान कम्‍प्‍यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा 18 और 19 जून को आयोजित की गई थी जिसके जल्‍द रिजल्‍ट की मांग को लेकर उम्‍मीदवार प्रदर्शन भी कर रहे थे. बोर्ड ने आज रिजल्‍ट रिलीज़ किए हैं जिसके बाद से ही अभ्‍यर्थियों का एक बड़ा समूह इससे नाखुश नज़र आ रहा है. रिजल्‍ट से क्‍यों असंतुष्‍ट हैं उम्‍मीदवार और क्‍या हैं उनकी मांग, आइये जानते हैं.

रिजल्‍ट से क्‍यों नाखुश है उम्‍मीदवार
जारी रिजल्‍ट के अनुसार, लगभग 7 हजार कैंडिडेट्स परीक्षा में क्‍वालिफाई घोषित किए गए हैं जबकि भर्ती परीक्षा 10 हजार से अधिक रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई थी. नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल पदों में से 9862 पद बेसिक कम्‍प्‍यूटर अनुदेशक के थे जबकि 295 पद सीनियर कम्‍प्‍यूटर अनुदेशक के लिए थे. बोर्ड ने रिजल्‍ट जारी कर केवल 7 हजार उम्‍मीदवारों को पास किया है और बाकी बचे लगभग 3 हजार पदों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

Advertisement

कम उम्‍मीदवार क्‍यों हुए क्‍वालिफाई
बोर्ड ने परीक्षा के लिए एक क्‍वालिफाइंग क्राइटेरिया निर्धारित कर दिया था. इसके अनुसार, 40 प्रतिशत नंबर स्‍कोर करने वाले उम्‍मीदवारों को ही परीक्षा में पास घोषित किया जाना था. रिजल्‍ट में केवल वे ही उम्‍मीदवार क्‍वालिफाई घोषित हुए हैं जिन्‍होंने पासिंग क्राइटेरिया यानी 40 फीसदी नंबर स्‍कोर किए हैं.

क्‍या है अब उम्‍मीदवारों की मांग
रिजल्‍ट जारी होने के बाद से ही कैंडिडेट्स #कंप्यूटर_अनुदेशक_भर्ती_में_शिथिलता_दी_जाए और #राजस्थान_मांगे_10157_कंप्यूटर_अनुदेशक हैशटैग के साथ ट्वीट कर रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि बोर्ड पासिंग क्राइटेरिया में छूट दे और अन्‍य उम्‍मीदवारों को भी क्‍वालिफाई कर भर्ती दे. छात्रों का कहना है कि सभी 10,157 रिक्तियों पर भर्ती की जानी चाहिए.

रिजल्‍ट अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement