राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RSMSSB) जयपुर, ने तीन बड़ी सरकारी भर्तियों का एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने राजस्थान में सरकारी नौकरी (Rajasthan Sarkari Naukri 2022) के लिए आवेदन दिया था, वे अब आयोग (आरएसएमएसएसबी) की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर भर्ती परीक्षाओं को संशोधित शेड्यूल का नोटिस चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
आयोग ने जूनियर इंजीनियर (कृषि) सीधी भर्ती परीक्षा 2022, जूनियर इंस्ट्रक्टर (कार्यशाला गणना व विज्ञान) सीधी भर्ती परीक्षा 2018 और लाइब्रेरियन ग्रेड-III सीधी भर्ती परीक्षा 2022 का एग्जाम शेड्यूल जारी किया है. ये परीक्षाएं 10 और 11 सितंबर 2022 को आयोजित की जाएंगी. आयोग ने भर्ती परीक्षा तारीख के साथ शिफ्ट का समय भी जारी किया है. पूरा शेड्यूल नीचे देख सकते हैं.
जूनियर इंजीनियर (कृषि) सीधी भर्ती परीक्षा 2022 10 सितंबर 2022 (शनिवार) को सुबह की शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से शुरू होगी और दोपहर 12:30 बजे तक चलेगी. जूनियर इंस्ट्रक्टर (कार्यशाला गणना व विज्ञान) सीधी भर्ती परीक्षा 2018 भी 10 सितंबर 2022 (रविवार) को ही शाम की शिफ्ट में आयोजित की जाएगी, जोकि दोपहर 03 बजे से शाम 06 बजे तक चलेगी. वहीं लाइब्रेरियन ग्रेड-III सीधी भर्ती परीक्षा 2022 11 सितंबर 2022 (रविवार) को दो शिफ्ट में होगी. पेपर-I सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा जबकि पेपर-II दोपहर 2:30 बजे से शाम 04:30 बजे तक चलेगा.
कब जारी होंगे एडमिट कार्ड?
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन भर्तियों के एडमिट कार्ड परीक्षा से उचित समय पहले जारी कर दिए जाएंगे. उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. फिलहाल बोर्ड ने एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख की घोषणा नहीं की है लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि आयोग परीक्षा से एक सप्ताह पहले यानी सितंबर के पहले सप्ताह में एडमिट कार्ड जारी कर सकता है. उम्मीदवारों को ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है.
RSMSSB Recrutment Exam 2022 Date Notification