scorecardresearch
 

RSMSSB CET 2024: इन 3 बड़े बदलावों के साथ शुरू हुए राजस्थान सीईटी के आवेदन, सितंबर में एग्जाम

RSMSSB CET 2024 Application Form: राजस्थान सीईटी 2024 का आयोजन 25 सितंबर से 28 सितंबर 2024 तक राज्य के विभिन्न एग्जाम सेंटर्स में किया जाएगा. जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि अगर परीक्षा का आयोजन एक अधिक शिफ्ट में होता है तो नॉर्मलाइजेशन के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा.

Advertisement
X
राजस्थान सीईटी परीक्षा सितंबर 2024 में होगी.
राजस्थान सीईटी परीक्षा सितंबर 2024 में होगी.

RSMSSB CET 2024 Application Form: राजस्थान कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET 2024) ग्रेजुएट लेवल भर्ती परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार, राजस्थान की ग्रुप सी और डी कैटेगरी की सरकारी नौकरियों आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए 7 सितंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं.

राजस्थान सीईटी 2024 के लिए राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

25 सितंबर से शुरू होगी भर्ती परीक्षा

राजस्थान सीईटी 2024 का आयोजन 25 सितंबर से 28 सितंबर 2024 तक राज्य के विभिन्न एग्जाम सेंटर्स में किया जाएगा. जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि अगर परीक्षा का आयोजन एक अधिक शिफ्ट में होता है तो नॉर्मलाइजेशन के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा.

भर्ती परीक्षा में हुए ये तीन बड़े बदलाव

1. इस बार राजस्थान CET परीक्षा में निगेटिव मार्किंग लागू होगी. एक गलत जवाब देने पर एक तिहाई अंक काटा जाएगा. इससे पहले प्रदेश की किसी भी पात्रता परीक्षा में पहली बार हुआ है.
2. सीईटी के पेपर में इस बार चार के बजाय पांच विकल्प दिए जाएंगे. अगर परीक्षार्थी को सवाल का सही जवाब नहीं पता है तो उसे पांचवा ऑप्शन चुनना होगा.
5. सरकारी नौकरी की पात्रता के लिए अब राजस्थान सीईटी परीक्षा में 40 प्रतिशत अंक लाने होंगे. अभी तक किसी भी भर्ती की रिक्तियों के 15 गुना उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करके मुख्य परीक्षा आयोजित की जाती थी.

Advertisement

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, राजस्थान कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET 2024) के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे जिनकी आयु  कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष है. उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए.   

एग्जाम डेट और पैटर्न
राजस्थान CET 2024 एग्जाम का आयोजन परीक्षा कुल 300 अंकों की होगी, जिसमें 150 सवाल पूछे जाएंगे. प्रत्येक सवाल 2 नंबर का होगा. क्वेश्चन पेपर मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (MCQ) आधारित होगा. हर गलत उत्तर पर निगेटिव मार्किंग के तौर पर 1/3 अंक काटे जाएंगे.

आवेदन शुल्क
सामान्य/सेमी-लेयर कैटेगरी/ ओबीसी/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग से आने वाले उम्मादवारों को 600/- रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं EWS/ SC/ ST वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को 400/- रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. सभी तरह के दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400/- रुपये है.

राजस्थान में इन सरकारी विभागों में मिलेगी नौकरी

राजस्थान सीईटी 2024 नोटिफिकेशन यहां देखें

बता दें कि एग्जाम का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से ही डाउनलोड किया जा सकेगा. राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग किसी भी उम्मीदवार को डाक के माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि एग्जाम से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement