scorecardresearch
 

Rajasthan PTET 2023: खुशखबरी! राजस्‍थान पीटीईटी आवेदन की लास्‍ट डेट बढ़ी, ऐसे करें घर बैठे अप्‍लाई

Rajasthan PTET 2023 Application: जो उम्‍मीदवार अभी तक राजस्‍थान पीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे, उनके लिए खुशखबरी है. परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ptetggtu.com पर जाकर अब 15 अप्रैल 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
X
राजस्थान पीटीईटी 2023 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी
राजस्थान पीटीईटी 2023 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी

Rajasthan PTET 2023 Online Form: गुरु गोविंद जनजातीय विश्वविद्यालय ने राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट के लिए रजिस्‍ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ा दी है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक राजस्थान पीटीईटी 2023 के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट ptetggtu.com पर जाकर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. यूनिवर्सिटी ने अपनी वेबसाइट पर ऑफिशियल नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी है.

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यूनिवर्सिटी ने राजस्थान पीटीईटी के लिए परीक्षा शुल्क और ऑनलाइन आवेदन की लास्ट 15 अप्रैल 2023 तक कर दी है. उम्मीदवार रात 11.59 बजे तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन करने का तरीका नीचे देख सकते हैं. उम्‍मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये भी देने होंगे.

Rajasthan PTET 2023: ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
स्‍टेप 1: उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ptetggtu.com पर जाना होगा.
स्‍टेप 2: होमपेज पर, PTET 2023 सेक्शन पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: अब अपना रजिस्‍ट्रेशन पूरा करें और आवेदन फॉर्म भरें.
स्‍टेप 4: आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.
स्‍टेप 5: कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट ले लें.

अभी अप्‍लाई करने के लिए यहां क्लिक करें

कब होगा राजस्‍थान पीटीईटी परीक्षा?
राजस्‍थान पीटीईटी परीक्षा 21 मई, 2023 को आयोजित की जाएगी. एग्‍जाम के एडमिट कार्ड जारी करने की डेट अभी घोषित नहीं की गई है. एडमिट कार्ड संभवत: मई के दूसरे हफ्ते तक जारी हो सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें. PTET-2023 के लिए, उम्मीदवारों को कानून द्वारा स्थापित किसी भी विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट या पोस्‍ट ग्रेजुएट होना जरूरी है. अन्‍य सभी जरूरी जानकारियां उम्‍मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.

Advertisement

राजस्थान पीटीईटी 2023 का जरूरी नोटिस यहां देखें-

 

Advertisement
Advertisement