राजस्थान में कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीख फिर से बढ़ा दी गई है. अब यह लिखित परीक्षा 2 जुलाई को आयोजित की जाएगी. पुलिस मुख्यालय ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है.
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड बिनीता ठाकुर ने बताया कि कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 की 14 मई 2022 को दूसरी पारी में आयोजित लिखित परीक्षा किन्हीं कारणों से 17 मई के आदेश द्वारा निरस्त कर दी गई थी. अब इस पारी में उपस्थित अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 22 जून को होने वाली थी लेकिन अब यह 2 जुलाई को आयोजित होगी.
वेबसाइट पर दी जाएगी सेंटर की जानकारी
एडीजी ने बताया कि अभ्यार्थी के जल्द ही परीक्षा केंद्र की जानकारी राजस्थान पुलिस की वेबसाइट http://recruitment2.rajasthan.gov.in से पता कर सकेंगे.

मई में लीक हो गया था पेपर
राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो जाने की वजह से परीक्षा रद्द कर दी गई थी. जानकारी मिली थी कि जयपुर के दिवाकर पब्लिक स्कूल के केंद्र अधीक्षक द्वारा 14 मई की द्वितीय पारी के पेपर को समय से पहले खोल दिया गया था, जिस कारण इस पेपर को आउट मान लिया गया था.
साढ़े चार हजार पदों पर होनी है भर्ती
राजस्थान पुलिस के कई जिला/यूनिट/बटालियन में कुल 4438 पदों पर भर्ती निकली थी. इस परीक्षा के लिए 18 लाख 86 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. 14 मई की द्वितीय पारी में करीब पौने तीन लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी.
रीट 2021 परीक्षा भी हो गई थी लीक
इससे पहले राजस्थान शिक्षक भर्ती (REET 2021) परीक्षा का पेपर लीक हो गया था, जिसके बाद राज्य में छात्रों ने बहुत हंगामा किया था और विपक्ष में बैठी बीजेपी ने भी राजस्थान सरकार पर जमकर हमला बोला था. बढ़ते हंगामा को देखते हुए राजस्थान सरकार ने रीट परीक्षा रद्द कर दी थी. 3 हज़ार पदों के लिए हुई इस परीक्षा में 15 लाख से ज़्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया था.