NTA UGC NET June 2024 Exam Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) साल में दो बार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) परीक्षा आयोजित करता है. पहला सेशन जून में और दूसरा सेशन दिसंबर में आयोजित किया जाता है. एनटीए ने आज, 19 सितंबर 2023 को अगले साल होने वाले यूजीसी नेट सेशन-1 की एग्जाम डेट जारी कर दी है.
एनटीए द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, यूजीसी नेट सेशन-1 की परीक्षा 10 जून से 21 जून 2024 के बीच आयोजित की जाएगी. परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) मोड में होगी. यूजीसी नेट परीक्षा में इस परीक्षा में दो पेपर शामिल होते हैं. जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप, मल्टिपल चॉइस प्रश्न होते हैं. पेपर के बीच में किसी तरह का कोई ब्रेक नहीं मिलता.
कब शुरू होंगे आवेदन?
एनटीए आमतौर पर परीक्षा से दो महीने पहले एग्जाम शेड्यूल जारी करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करता है. उम्मीद की जा रही है कि एनटीए यूजीसी नेट जून 2024 के रजिस्ट्रेशन अप्रैल में शुरू होंगे. एनटीए यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर रजिस्ट्रेशन, एग्जाम डेट, एग्जाम सिटी स्लिप आदि से संबंधित जानकारी देगा.
बता दें कि इस साल एनटीए ने यूजीसी नेट सेशन-1 की परीक्षा जुलाई में आयोजित की थी, लेकिन अब पूरी उम्मीद की जा रही है कि अगले साल होने वाली परीक्षा जून में ही आयोजित की जाएगी. हालांकि उम्मीदवार फिलहाल दिसंबर 2023 परीक्षा शेड्यूल का भी इंतजार कर रहे हैं. एनटीए जल्द ही यूजीसी नेट 2023 सेशन-2 का एग्जाम शेड्यूज जारी करके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर सकता है. हालांकि एनटीए ने अभी यूजीसी नेट से संबंधित कोई आधिकारिक नोटिस जारी नहीं किया है. इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद नीचे बताए गए स्टेप्स की मदद से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
यूजीसी नेट परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवार यूनिवर्सिटी या कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती और जूनियर रीसर्च फेलोशिप के लिए योग्यता प्राप्त करते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि ताजा जानकारी के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.