scorecardresearch
 

Teacher Recruitment 2022: मध्य प्रदेश में 18527 शिक्षक भर्ती, MP TET पास को मिलेगा मौका

MP Primary Teachers Recruitment 2022: मध्य प्रदेश में प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 पास उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. राज्य सरकार शिक्षक पदों पर कुल 18527 रिक्तियों भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. भर्ती नोटिफिकेशन 31 अक्टूबर को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.

Advertisement
X
MP Primary Teacher Recruitment 2022: 17 नवंबर से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन
MP Primary Teacher Recruitment 2022: 17 नवंबर से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन

MP Primary Teacher Recruitment 2022: मध्य प्रदेश सरकार राज्य में प्राइमरी टीचर पदों पर बंपर भर्ती आयोजित करने वाला है. इस शिक्षक भर्ती (Teacher Recruitment) अभियान के माध्यम से 18000 से ज्यादा खाली पदों को भरा जाएगा. यह भर्ती 2020 में राज्य में प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (Primary Teacher Eligibility Test) में क्वालीफाई उम्मीदवारों को ध्यान में रखते हुए आयोजित की जाएगी. 

मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से एमपी प्राथमिक शिक्षक भर्ती की जानकारी दी है. जानकारी के मुताबिक प्राइमरी टीचर जॉब का नोटिफिकेशन 31 अक्टूबर को जारी किया जाएगा जबकि ऑनलाइन आवेदन 17 नवंबर 2022 से शुरू होंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन पोर्टल trc.mponline.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकेंगे और ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे.

MP Teacher Vacancy 2022: प्राइमरी टीचर भर्ती वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती (MP Primary Teacher Recruitment 2022) अभियान के माध्यम से कुल 18527 शिक्षण पद भरे जाएंगे, जिनमें से राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग के 7429 पद भरे जाएंगे और एमपी जनजातीय कार्य विभाग में 11098 पद भरे जाएंगे. नियुक्ति आदेश संबंधित विभागों द्वारा जारी किए जाएंगे.

कौन कर सकेगा आवेदन?
प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं परीक्षा पास होना चाहिए. 2 साल का प्रारंभिक शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम या प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा भी पूरा करना चाहिए. इसके अलावा राज्य प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 पास होना चाहिए. शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा से संबंधित पूरी जानकारी के लिए डिटेल्ड नोटिफिकेशन का इंतजार करना होगा, जो 31 अक्टूबर को आधिकारिक वेबाइट पर जारी कर दिया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement