When To Change Job: जो लोग नौकरी करते हैं, वो अपनी रोजाना की जिंदगी के 8 से 9 घंटे ऑफिस में बिताते हैं. ऐसे में आपको इस चीज का बहुत ख्याल रखना चाहिए कि हम कहां और किस माहौल में काम कर रहे हैं. वहीं, करियर ग्रोथ के लिए भी अच्छी जगह नौकरी करना बेहद जरूरी है. कई बार होता है कि जब हम कहीं लंबे वक्त से काम कर रहे होते हैं तो हम अपने कंफर्ट जोन में चले जाते हैं और सालों साल नौकरी बदलने का प्लान नहीं करते हैं. आज हम आपको 5 ऐसे संकेत बता रहे हैं जो इस बात की ओर इशारा करते हैं कि अब आपको नौकरी बदल लेनी चाहिए.
ग्रोथ के लिए मौके न मिलना: करियर में ग्रोथ के लिए हम सब गोल्स सेट करते हैं. उन गोल्स को एक-एक करके पूरा करते हैं और सफलता की ओर बढ़ते हैं. जब आप कहीं नौकरी करते हैं तो आपको देखना चाहिए कि आपके द्वारा सेट किए गोल्स पूरे हो रहे हैं या नहीं. अगर आपके द्वारा सेट किए गोल्स पूरे हो रहे हैं और आप ग्रोथ कर रहे हैं तो आपको वहां नौकरी करनी चाहिए. वहीं, जब आपको लगे कि आपके ग्रोथ में किसी तरह की रुकावट आ रही है या आपको ग्रोथ के नए मौके नहीं मिल रहे हैं तो आपको जल्द से जल्द नौकरी बदलनी चाहिए.
जरूरत से ज्यादा स्ट्रेस या एंग्जाइटी: वर्क प्लेस पर काम का थोड़ा बहुत स्ट्रेस होना आम है, लेकिन जब आपको ऐसा महसूस होने लगे कि आपके ऊपर जरूरत से ज्यादा स्ट्रेस है या आपकी मेंटल हेल्थ पर आपकी नौकरी का असर हो रहा है तो आपको तुरंत नौकरी बदलनी चाहिए. वर्क प्लेस पर जरूरत से ज्यादा स्ट्रेस के बहुत कारण हो सकते हैं. आपके आसपास का माहौल भी इसके लिए जिम्मेदार हो सकता है. कई बार ऑफिस का टॉक्सिक वर्क माहौल आपको स्ट्रेस दे सकता है और आपकी मेंटल हेल्थ पर इसका असर हो सकता है. जब भी आपको ऐसा महसूस होने लगे तो वो सही समय है कि आप नौकरी को बदल लें. वर्क प्लेस स्ट्रेस का एंग्जाइटी में बदलना इस ओर संकेत करता है कि आपको नौकरी बदलने की जरूरत है.
ऑफिस जाने की खुशी न होना: क्या आप ऑफिस जाने से पहले खुद को नखुश पाते हैं? अगर हां, तो आपको नौकरी बदलने की जरूरत है. ये इस ओर इशारा करता है कि आप अपने काम से खुश नहीं हैं. बिना खुशी के काम करना आपको कभी ग्रोथ की ओर नहीं ले जा सकता है. अगर आप लगातार काम से नाखुश महसूस कर रहे हैं और अपने काम से संतुष्ट नहीं हो रहे हैं तो ये एक संकेत है कि आप जिस जगह हैं वहां आपको नहीं होना चाहिए.
सिद्धांतों और विचारों से समझौता: अगर आपकी नौकरी आपको अपने मूल सिद्धांतों और विचारों से लगातार समझौता करने के लिए मजबूर कर रही है तो ये एक साफ संकेत है कि आपको नौकरी बदलनी चाहिए. किसी भी वर्क प्लेस पर थोड़ा बहुत एडजेस्टमेंट सबको करना पड़ता है, लेकिन अगर आपको लगातार अपने सिद्धांतों से समझौता करना पड़ता है तो आपको नौकरी बदलनी चाहिए. अगर आप इस चीज को नजरअंदाज करके वहां नौकरी करना जारी रखते हैं तो एक वक्त ऐसा आएगा जब आपको खुशी महसूस होना बंद हो जाएगी और आप हर वक्त खुद को स्ट्रेस में ही पाएंगे.
आर्थिक तौर पर संघर्ष कर रहे हैं: अगर आप अपने काम से प्यार करते हैं और आपको अपने वर्क प्लेस पर सभी चीजें अच्छी मिल रही हैं, लेकिन आप आर्थिक तौर पर संघर्ष कर रहे हैं तब भी आपको नौकरी बदलने की जरूरत है. किसी भी जगह नौकरी करने के लिए आपको अपनी सैलरी से कभी समझौता नहीं करना चाहिए. जीवन में आपकी आर्थिक ग्रोथ भी बेहद जरूरी होती है.