scorecardresearch
 

ऑफिस खुलते ही या फिर शाम को... कितने बजे CV भेजना चाहिए?

अगर आप भी नौकरी की तलाश में हैं तो आपको एक रिज्यूमे तैयार करना होगा. लेकिन कई लोगों को मालूम नहीं होता कि सीवी भेजने का बेस्ट टाइम क्या है, तो चलिए आपको बताते हैं किस समय सीवी भेजने पर आपके सलेक्शन के चांसेस बढ़ जाते हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (गेटी इमेज)
सांकेतिक तस्वीर (गेटी इमेज)

किसी भी जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले सीवी या रिज्यूमे की जरूरत होती है. इन डॉक्यूमेंट्स के आधार पर ही कंपनी आपको आगे के प्रोसेस- परीक्षा या सीधे इंटरव्यू के लिए बुलाती है. कई बार अच्छी सीवी होने के बाद भी कैंडिडेट का सिलेक्शन नहीं हो पाता है. इसके अलावा सीवी भेजने का समय भी सही होना चाहिए. आज हम आपको सीवी भेजने का सही समय बता रहे हैं.

सीवी भेजने से पहले इन बातों का ध्यान रखें

नौकरी के लिए कहीं भी अप्लाई करने से पहले एक सही सीवी तैयार करना जरूरी है.  किसी भी नौकरी में सिलेक्शन के लिए सीवी का कंटेंट बहुत महत्वपूर्ण है. सीवी भेजना एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जो नौकरी पाने की दिशा में पहला कदम होती है. सीवी भेजने का समय उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि इसका कंटेंट. सही समय पर सीवी भेजने से आपके सिलेक्शन के चांस बढ़ जाते हैं.

तो चलिए जानते हैं सीवी भेजने का सही समय

अक्सर आपके दिमाग में भी यह सवाल आता होगा कि सीवी कब भेजना सही है. सुबह या शाम को? इसके लिए आपको सबसे पहले यह ध्यान देना होगा कि आपको जहां सीवी भेजनी है वहां के ऑफिस की टाइमिंग क्या है. अगर ऑफिस की टाइमिंग 9 बजे से लेकर 6 बजे कर है तो आप ऑफिस खुलने के एक घंटे के अंदर सीवी भेजते हैं तो आपके सिलेक्शन के चांसेस बढ़ जाएंगे. क्योंकि आपका सीवी सबसे ऊपर होगा. इससे HR का ध्यान आपके सीवी पर सबसे पहले जाएगा. 

Advertisement

शाम को सीवी भेजना भी बेहतर 
अगर आप शाम को भी सीवी भेजते हैं तो एक बेहतर विकल्प हो सकता है. इस समय ज्यादातर लोग अपने दिन भर के काम को निपटा चुके होते हैं और घर जाने से पहले एक बार ई-मेल जरूर चेक करते हैं. इसके अलावा अगले दिन ऑफिस आने के बाद लोग एक दिन पहले आए ईमेल को पढ़कर दिन की शुरुआत करते हैं. इस तरह ऑफिस खुलते समय और शाम को ऑफिस खत्म होने से पहले सीवी भेजना सही है. 

  • एक जॉब सर्चिंग वेबसाइट Indeed के अनुसार, वीकेंड पर भेजी गई सीवी को सबसे ज्यादा महत्व दी जाती है. इसलिए, अगर आप नौकरी के लिए किसी संस्थान में सीवी भेज रहे हैं तो इसे रविवार शाम या सोमवार की सुबह जल्दी भेजे. इससे सिलेक्शन के चांसेस बढ़ जाते हैं.
  • इसके अलावा Indeed पर कई लोगों का कहना है कि सप्ताह के उन दिनों में अपना रिज्यूम जमा करना भी एक अच्छा विचार है जब मीटिंग कम होते हैं. क्योंकि काम कम होने की वजह से प्रेशर कम होता है. मंगलवार, बुधवार या गुरुवार को अपना सीवी भेजना भी सही हो सकता है.
  • कुछ लोगों के अनुसार, ज्यादातर मामलों में, शुक्रवार का दिन हायरिंग मैनेजरों के लिए अगले कार्य सप्ताह पर ध्यान केंद्रित करने के लिए ज्यादा होता है, इसलिए आमतौर पर शुक्रवार से पहले अपना रिज्यूम भेजना बेहतर होता है ताकि वीकेंड में यह निर्णय लिया जा सके कि कौन सा कैंडिडेट आपके बेहतर है. इसके अलावा आप किसी भी दिन लंच के बाद अपना सीवी भेज सकते हैं.
  • वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि देर रात सीवी भेजना भी एक बेहतर विकल्प हो सकता है. क्योंकि HR सुबह सबसे पहले आकर अपना ईमेल चेक करते हैं. 

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement