HTET 2023 Registrations: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा (BSEH) आज 11 नवंबर 2023 को हरियाणा शिक्षक पात्रका परीक्षा (HTET) 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद करने वाला है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वे हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
इससे पहले हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 10 नवंबर तक ही थी, जिसे बोर्ड ने 11 नवंबर तक बढ़ा दिया है. हालांकि जिन उम्मीदवारों ने एप्लीकेशन फॉर्म भर दिए हैं और जो आज भरेंगे, उन्हें 12 नवंबर तक एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया गया है. अभी रजिस्ट्रेशन के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.
Haryana HTET 2023: जानिए कैसे करें ऑनलाइन अप्लाई
स्टेप 1: हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'HTET Online Registration' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'Apply Online for HTET' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: रजिस्ट्रेशन के बाद लॉग इन करें.
स्टेप 5: जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें, फीस जमा करें और सब्मिट पर क्लिक करें.
स्टेप 6: आगे के लिए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें-
HTET 2023 के लिए फीस स्ट्रक्चर
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को लेवल-1 के लिए 1000 रुपये, दो लेवल के लिए 1800 रुपये और तीनों लेवल के लिए 2400 रुपये फीस जमा करनी होगी. वहीं आरक्षित वर्ग को क्रमश: 500 रुपये, 900 रुपये और 1200 रुपये फीस जमा करनी होगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पात्रता मानदंड, परीक्षा पाठ्यक्रम, परीक्षा संरचना, वेतनमान, रिक्तियां, आरक्षण/छूट और अन्य जानकारी नोटिफिकेशन में चेक करें.
दरअसल, HTET, हरियाणा के सरकारी स्कूलों में शिक्षक पद पर पात्रता पाने के लिए स्टेट लेवल एग्जाम है. यह परीक्षा तीन लेवल में आयोजित की जाता है.
हरियाणा टीईटी एग्जाम कब होगा?
एचटीईटी 2023 परीक्षा 2 और 3 दिसंबर को राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. लेवल 3 की परीक्षा 2 दिसंबर को दोपहर 3.00 बजे से शाम 5.30 बजे तक और लेवल 2 की परीक्षा 3 दिसंबर को सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित होने वाली है. लेवल 1 की परीक्षा भी 3 दिसंबर को दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी.