DU Assistant Professor Recruitment 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय के तहत दयाल सिंह ईवनिंग कॉलेज द्वारा कुल 119 असिस्टेंट प्रोफेसर्स की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट colrec.du.ac.in पर विजिट कर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन दर्ज कर सकते हैं. जो उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं और अप्लाई करना चाहते हैं, वे 17 सितंबर तक अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं.
ये है रिक्तियों का विवरण
सब्जेक्ट वाइस इन स्ट्रीम में होगी भर्ती
कैसे करें अप्लाई?
स्टेप 1: दयाल सिंह कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट colrec.uod.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: अपनी बेसिक डिटेल्स के साथ रजिस्ट्रेशन पूरा कर लें.
स्टेप 3: अब लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें.
स्टेप 4: अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और सब्मिट कर दें.
स्टेप 5: एप्लिकेशन फीस जमा करें और फाइनल सब्मिट कर दें.
स्टेप 6: भरे हुए एप्लिकेशन फॉर्म का एक प्रिंटआउट ले लें.
कौन कर सकता है अप्लाई?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री, NET/ PhD या समकक्ष योग्यता होनी जरूरी है. सामान्य/ OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500/- रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है. चयनित उम्मीदवारों को स्तर 10 के अन्य भत्तों के साथ 57,700 रुपये का वेतन मिलेगा.
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें