CTET 2024 Last Date Extended: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2024 में आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने का एक और मौका दिया है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक सीटीईटी जनवरी सेशन की परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया था, वे सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
27 नवंबर तक चलेंगे आवेदन
सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सीटीईटी ऑनलाइन अप्लाई की लास्ट डेट बढ़ने की जानकारी दी गई है. वेबसाइट के होम पेज पर लेटेस्ट न्यूज सेक्शन में 'Apply for CTET-Jan2024 (last date extended upto 27/11/2023)' फ्लैश हो रहा है. यानी जिन उम्मीदवारों ने अभी तक सीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया था, वे अब 27 नवंबर तक अपना फॉर्म भर सकते हैं.
टेक्निकल एरर की वजह फॉर्म नहीं भर पा रहे थे उम्मीदवाद!
दरअसल, सीटीईटी जनवरी 2024 सेशन के ऑनलाइन आवेदन 03 नवंबर को शुरू हुए थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से कुछ उम्मीदवार टेक्निकल एरर की वजह अपना फॉर्म नहीं भर पा रहे थे. सीबीएसई द्वारा आवेदन की लास्ट डेट बढ़ाने के बाद उन उम्मीदवारों ने राहत की सांस ली होगी.
CBSE CTET Registration 2024: ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब होमपेज पर, 'CTET Jan-24 आवेदन' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब आप एक नये पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे.
स्टेप 4: निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
स्टेप 5: फीस का भुगतान करें और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
स्टेप 6: फाइनल सब्मिट करें और अपने पास एक कॉपी सेव कर लें.
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें-
परीक्षा शुल्क
सामान्य/ओबीसी (एनसीएल) के लिए सीटीईटी परीक्षा शुल्क पेपर I या पेपर II के लिए 1000 रुपये है. पेपर I और पेपर II के लिए परीक्षा शुल्क 1200 रुपये है. एससी/एसटी/डिफ के लिए सीटीईटी एग्जाम फीस केवल पेपर I या पेपर II के लिए 500 रुपये और दोनों पेपर के लिए 600 रुपये है.
CTET 2024 Exam Date: सीटीईटी एग्जाम कब होगा?
सीबीएसई सीटीईटी एग्जाम के 18वां संस्करण की परीक्षा रविवार, 21 जनवरी, 2024 को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) आयोजित करेगा. उम्मीदवारों को पेपर - II के लिए सुबह 7:30 बजे और पेपर - I के लिए दोपहर 12:00 बजे परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा. पेपर-II सुबह 9:30 बजे के बाद और पेपर-I-I में दोपहर 2:00 बजे के बाद परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करेंगे, उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.