scorecardresearch
 

CTET 2023: प्री-एडमिट जारी होने के बाद छात्रों की परेशानी बढ़ी, कई सौ किमी. दूर जाकर देना होगा सीटेट

CTET 2023 Latest News: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2023 एग्जाम 20 अगस्त को आयोजित किया जाना है. लेकिन सीटेट प्री-एडमिट कार्ड जारी होने के बाद छात्र अपनी परीक्षा को लेकर परेशान हैं. छात्रों को परीक्षा छूटने का डर सता रहा है.

Advertisement
X
सीटेट एग्जाम 20 अगस्त 2023 को आयोजित किया जाएगा (सांकेतिक तस्वीर)
सीटेट एग्जाम 20 अगस्त 2023 को आयोजित किया जाएगा (सांकेतिक तस्वीर)

CTET 2023 Pre Admit Card: सीटेट 2023 एग्जाम 20 अगस्त को आयोजित किया जाएगा. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) का प्री एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन छात्रों ने सीटेट एग्जाम के लिए आवेदन किया था, वे ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना प्री एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. प्री-एडमिट कार्ड में छात्रों को अलॉट हुए एग्जाम सेंटर की जिले की जानकारी दी गई है, जिसके बाद छात्रों की परेशानी बढ़ गई है.

दरअसल, सीटेट फॉर्म भरते समय छात्रों से जिले की च्वाइस मांगी गई थी, लेकिन उनके पसंद के शहर में सेंटर नहीं दिया गया है. छात्रों की परेशानी यह है कि उन्हें स्थाई पते के हिसाब से सेंटर दे दिया गया है. जबकि काफी छात्र अलॉट हुए जिले से काफी दूर रहकर पढ़ाई और काम कर रहे हैं. इसी वजह से छात्रों ने अपनी च्वाइस में दूसरे शहर का विकल्प चुना था.

उदाहरण के तौर पर यूपी, बिहार, राजस्थान, पश्चिम बंगाल के रहने वाले छात्र पढ़ाई या काम के सिलसिले में अपने होमटाउन से दूर दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहरों में हैं. इसी वजह से उन्होंने सीटेट परीक्षा के लिए अपने होमटाउन के बजाय उसी शहर में परीक्षा केंद्र का विकल्प चुना था. सीटेट प्री-एडमिट कार्ड में छात्रों को उनके होमटाउन के हिसाब से एग्जाम सेंटर दिया जा रहा है.

Advertisement

वहीं सीटेट डायरेक्टर का कहना है कि अभ्यर्थियों से सेंटर की परीक्षा के शहर की च्वाइस मांगी गई थी. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद फैसला हुआ कि परीक्षा ऑफलाइन होगी. उपलब्धता के हिसाब से अभ्यर्थियों को उनके वर्तमान पते के डिस्ट्रिक्ट में सेंटर दिया गया है. परीक्षा शहर के परिवर्तन के किसी भी अनुरोध को स्वीकार नहीं किया जाएगा.

How to Download CTET Pre-Admit Card 2023: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'View Date & City (Pre Admit Card) for CTET Aug-2023' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका सीटेट प्री-एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: प्री-एडमिट कार्ड डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट अपने पास रख सकते हैं.

बता दें कि सीटेट अगस्त 2023 परीक्षा का एडमिट कार्ड 18 अगस्त 2023 को जारी किया जाएगा. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना एप्लीकेशन नंबर डालकर अपना हॉल टिकट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.

यहां देखें सीटेट का जरूरी नोटिस-

CTET Pre-Admit Card 2023 Direct link

 

 

Advertisement
Advertisement