scorecardresearch
 

CSIR UGC NET 2023: इस लिंक से डाउनलोड करें आंसर-की, बंद होने वाली है ऑब्जेक्शन विंडो

CSIR UGC NET December 2023 Answer Key: एनटीए द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवार 08 जनवरी 2024 (रात 11.50 बजे तक)  सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2023 की प्रोविजनल आंसर-की डाउनलोड करके उस पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं.

Advertisement
X
CSIR यूजीसी नेट दिसंबर 2023 की आंसर-की जारी (सांकेतिक तस्वीर)
CSIR यूजीसी नेट दिसंबर 2023 की आंसर-की जारी (सांकेतिक तस्वीर)

CSIR UGC NET December 2023 Answer Key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2023 की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है. जो उम्मीदवार सीएसआईआर यूजीसी नेट की परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट  csirnet.nta.nic.in पर जाकर अपनी आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. एनटीए ने आंसर-की जारी करने का साथ ही उम्मीदवारों को ऑब्जेक्शन उठाने का मौका भी दिया है.

एनटीए द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवार 08 जनवरी 2024 (रात 11.50 बजे तक)  सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2023 की प्रोविजनल आंसर-की डाउनलोड करके उस पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. निर्धारित समय सीमा बीतने के बाद कोई भी आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी. नोटिफिकेशन में कहा गया है, "उम्मीदवार, जो उत्तर कुंजी से संतुष्ट नहीं हैं, वे गैर-वापसी योग्य प्रसंस्करण शुल्क के रूप में चुनौती दिए गए प्रति प्रश्न 200 रुपये (केवल दो सौ रुपये) का भुगतान करके इसे चुनौती दे सकते हैं."

यहां देखें जरूरी नोटिस

CSIR UGC NET December 2023 Answer Key: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'Joint CSIR-UGC NET Answer key' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां एप्लीकेशन डिटेल्स दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 4: स्क्रीन पर प्रोविजनल आंसर-की खुल जाएगी, इसे चेक करें.
स्टेप 5: आंसर-की डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
स्टेप 6: उम्मीदवार आंसर-की चैलेंज लिंक पर क्लिक करके आपत्ति दर्ज कर सकते हैं.

Advertisement

प्रोविजनल आंसर-की डाउनलोड लिंक-

बता दें कि साइंटिफिक और इंडस्ट्रीयल रिसर्च नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (CSIR UGC NET) 2023 26, 27 और 28 दिसंबर 2023 को आयोजित किया गया था. आवेदकों को 02 से 04 दिसंबर के बीच अपना एप्लीकेशन फॉर्म एडिट करने का मौका था. यह परीक्षा में देशभर के 176 शहरों में स्थित 356 परीक्षा केंद्रों पर 3 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की गई थी. सीबीटी मोड में आयोजित परीक्षा में कुल 2,19,146 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. जिन्हें अब अपने रिजल्ट का इंतजार है. रिजल्ट (CSIR UGC NET Result 2023) जल्द ही प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण करने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement