Bihar STET 2023 Notification: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी बिहार एसटीईटी (Bihar STET) 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आज 09 अगस्त शाम 4:30 बजे से आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेश कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीक 23 अगस्त तक है.
बिहार एसटीईटी परीक्षा माध्यमिक (पेपर 1) और उच्चतर माध्यमिक (पेपर 2) स्तरों पर शिक्षकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए है. अभ्यर्थी कोई एक या दोनों पेपर ले सकते हैं. बीएसईबी द्वारा जारी बिहार एसटीईटी 2023 अधिसूचना में अन्य जानकारी के अलावा प्रत्येक विषय के लिए परीक्षा पैटर्न, शुल्क और पात्रता मानदंड की जानकारी दी गई. हालांकि परीक्षा का शेड्यूल अभी जारी नहीं किया गया है.
आवेदन शुल्क
सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी, बीसी उम्मीदवार जो एक पेपर देना चाहते हैं उन्हें 960 रुपये का भुगतान करना होगा और ऐसे उम्मीदवार जो दोनों पेपर देना चाहते हैं उन्हें 1,440 रुपये का भुगतान करना होगा. एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए, शुल्क एक पेपर के लिए 760 रुपये और दोनों पेपर के लिए 1,140 रुपये है.
योग्यता के लिए कट-ऑफ मार्क्स या पासिंग मार्क्स
जानिए कैसा होगा एग्जाम?
बिहार एसटीईटी 2023 परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) के रूप में आयोजित की जाएगी और परीक्षा की अवधि 150 मिनट (2.30 घंटा) होगी. परीक्षा में कुल अंक 150 होंगे, जिनमें से 100 अंक विषय से होंगे और 50 शिक्षण और अन्य क्षमताओं पर होंगे. नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. पेपर-1 व पेपर-2 में 100 प्रश्न विषयों से और 50 प्रश्न शिक्षा, कला और अन्य दक्षता से होंगे.
बता दें कि हर साल इस परीक्षा के लिए लाखों उम्मीदवार आवेदन करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 2019 में करीब ढाई लाख से ज्यादा ने बिहार एसटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन किया था. पेपर-1 में 1 लाख 81 हजार 738 ने रजिस्ट्रेशन किया था, जबकि पेपर-2 के लिए 65 हजार 503 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.
Bihar STET 2023 Notification PDF देखें