NTA JNUEE 2020 Final Answer Key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) की प्रवेश परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी कर दी है. जो उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आंसर की आधिकारिक वेबसाइट jnuexams.nta.nic.in पर विजिट कर डाउनलोड करके चेक कर सकते हैं.
चूंकि फाइनल आंसर की अब जारी कर दी गई है, उम्मीद है कि रिजल्ट भी इसी सप्ताह जारी किया जा सकता है. बता दें कि परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की पहले ही जारी कर दी गई थी जिसपर उम्मीदवार 1000 रुपये की राशि का भुगतान करके आपत्ति दर्ज कर सकते हैं.
सभी आपत्तियों पर विचार करने के बाद यह फाइनल आंसर की जारी की गई है. एग्जाम का रिजल्ट भी फाइनल आंसर की के आधार पर तैयार किया जाएगा. उम्मीदवार ध्यान रखें कि अभी रिजल्ट जारी होने की किसी आधिकारिक डेट की पुष्टि नहीं की गई है.
NTA JNUEE 2020 Final Answer Key: डाउनलोड करने का तरीका
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट jnuexams.nta.nic.in पर जाएं
स्टेप 2: होमपेज पर Question Paper Administered and Final Answer Key पर क्लिक करें
स्टेप 3: पेपर वाइस आंसर की लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देगी
स्टेप 4: अपनी आंसर की के डाउनलोड बटन पर क्लिक करें
स्टेप 5: डाउनलोड करें, और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट ले लें.
JNUEE 05 से 08 अक्टूबर, 2020 तक आयोजित किया गया था जिसके लिए 1.35 लाख (1,35,462) से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. यह पिछले वर्ष से 22 प्रतिशत की वृद्धि थी. JNU में प्रवेश के लिए परीक्षाओं को दो भागों में विभाजित किया गया था - JNUEE या JNU प्रवेश परीक्षा और CEEB या जैव प्रौद्योगिकी के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (CEEB). पिछले साल, MPhil और PHd पाठ्यक्रमों के लिए 1,043 सहित 3,383 सीटों पर प्रवेश के लिए कुल 1,16,558 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.
आंसर की अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ें