NIFT admissions 2021: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो सोमवार 25 जनवरी को खोली गई है. इसके जरिये जो पंजीकृत उम्मीदवार आवेदन पत्र में सुधार करना चाहते हैं, वे वेबसाइट- nift.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन सुधार विंडो 28 जनवरी को बंद हो जाएगी. प्रवेश परीक्षा 14 फरवरी को आयोजित की जानी है, और एडमिट कार्ड 1 फरवरी से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा.
निफ्ट प्रवेश 2021: ऐसे करें आवेदन पत्र में करेक्शन
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- nift.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: ‘admission’ टैब लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब एप्लिकेशन एडिटिंग लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: यहां यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें.
देखें: आजतक LIVE TV
स्टेप 5: स्क्रीन पर प्रदर्शित आवेदन पत्र में आवश्यक सुधार करें.
स्टेप 6: इसे डाउनलोड करें, और आगे रेफरेंस के लिए एक प्रिंट आउट लें.
NIFT संस्थान में दिए जाने वाले पाठ्यक्रम
बीडीइएस इन फैशन डिजाइन, बीडीइएस इन लेदर डिजाइन, बीडीइएस इन एक्सेसरी डिजाइन, बीडीइएस इन टेक्सटाइल डिजाइन, बीडीइएस इन निटवियर, बीडीइएस इन फैशन कम्यूनिकेशन, बीडीइएस इन एपेरल प्रोडक्शन, मास्टर ऑफ डिजाइन, मास्टर ऑफ फैशन और मॉस्टर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी.
यह भी पढ़ें :
कभी पढ़ाई के लिए साफ करनी पड़ती थीं स्कूल की खिड़कियां, अब बने US प्रेसीडेंट, ऐसा है बाइडेन का सफर
इस राज्य में फरवरी में खुलेंगे स्कूल, छठी से लेकर 11वीं तक की लगेंगी कक्षाएं