scorecardresearch
 

JEE Advanced 2021: आज जारी होंगी कैंडिडेट रिस्‍पांस शीट, इस दिन मिलेंगे आंसर की और रिजल्‍ट

JEE Advanced 2021 Answer Key, Result Date: जो उम्‍मीदवार IIT प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर विजिट कर अपनी रिस्‍पांस शीट डाउनलोड कर सकेंगे. उम्‍मीदवार अपनी रिस्‍पांस शीट और आंसर की की मदद से अपना स्‍कोर चेक कर सकेंगे. बता दें कि एग्‍जाम की प्रोविजनल आंसर की 10 अक्‍टूबर को जारी की जाएगी. 

Advertisement
X
JEE Advanced 2021 Latest Update:
JEE Advanced 2021 Latest Update:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • परीक्षा 03 अक्टूबर को आयोजित की गई थी
  • एग्‍जाम रिजल्‍ट 15 अक्‍टूबर को जारी होंगे

IIT Entrance Exam, JEE Advanced 2021: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर आज 05 अक्‍टूबर को JEE Advanced 2021 एग्‍जाम के लिए कैंडिडेट रिस्‍पांस शीट जारी करेगा. जो उम्‍मीदवार IIT प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर विजिट कर अपनी रिस्‍पांस शीट डाउनलोड कर सकेंगे. उम्‍मीदवार अपनी रिस्‍पांस शीट और आंसर की की मदद से अपना स्‍कोर चेक कर सकेंगे. बता दें कि एग्‍जाम की प्रोविजनल आंसर की 10 अक्‍टूबर को जारी की जाएगी. 

इस वर्ष JEE Advanced 2021 परीक्षा 03 अक्टूबर को आयोजित की गई थी. आंसर की PDF फॉर्मेट में जारी की जाएगी जिसमें परीक्षा में पूछे गए सभी सवालों के सही जवाब होंगे. प्रोविजनल आंसर की पेपर 1 और 2 दोनों के लिए जारी की जाएगी. उम्मीदवारों को 10 से 11 अक्टूबर तक आंसर की पर आपत्तियां दर्ज करने की भी अनुमति रहेगी. उम्मीदवार अपने एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके वेबसाइट पर लॉगिन कर सकेंगे और आंसर की डाउनलोड कर ऑब्‍जेक्‍शन दर्ज कर सकेंगे. 

अपनी रिस्‍पांस शीट से आंसर की मिलाने पर उम्‍मीदवार अपना स्‍कोर चेक कर सकेंगे. आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए जरूरी प्रोसेसिंग फीस भी जमा करनी होगी. सभी आपत्तियों पर विचार के बाद फाइनल आंसर की 15 अक्‍टूबर को जारी की जाएगी. एग्‍जाम रिजल्‍ट भी 15 अक्‍टूबर को जारी कर दिए जाएंगे. कोई भी अन्‍य जानकारी उम्‍मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेगी.

Advertisement

आधिकारिक जानकारी पाने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement