ICAI CA June 2021 Schedule: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने फाउंडेशन कोर्स के लिए जून परीक्षा की डेट्स जारी कर दी हैं. परीक्षा 24, 26, 28 और 30 जून 2021 को आयोजित की जाएगी. एग्जाम की पूरी डेट शीट ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जारी की गई है. फाउंडेशन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 अप्रैल से शुरू होगी तथा आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 04 मई है.
फाउंडेशन पेपर 1 और 2 दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होंगे, और पेपर 3 और 4 दोपहर 2 से 4 बजे तक आयोजित किए जाएंगे. पेपर 3 और 4 में, कोई एक्स्ट्रा टाइम नहीं दिया जाएगा. हालांकि, अन्य सभी परीक्षाओं में, दोपहर 1.45 से 2 बजे तक 15 मिनट का अतिरिक्त समय पेपर पढ़ने के लिए दिया जाएगा.
भारतीय केंद्र में परीक्षा देने वाले सभी उम्मीदवारों को 1500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. काठमांडू (नेपाल) केंद्र के उम्मीदवारों के लिए, आवेदन शुल्क 2200 रुपये है, जबकि विदेशी केंद्रों के लिए, परीक्षा शुल्क 325 यूएस डॉलर है. फीस का भुगतान क्रेडिट / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग / UPI के माध्यम से किया जा सकता है.
उम्मीदवारों को अपनी सुविधा के अनुसार इंग्लिश या हिंदी में पेपर अटेम्प्ट करने का मौका होगा. इस संबंध में पूरी जानकारी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस में चेक कर सकते हैं.
आधिकारिक नोटिस डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें