scorecardresearch
 

ICAI CA Final, Intermediate Exam 2021: 05 जुलाई से शुरू होंगे एग्‍जाम, यहां मिलेगा नोटिफिकेशन

ICAI CA Final, Intermediate May Exam 2021 Date: ICAI CA Final और CA Intermediate के ओल्‍ड और न्‍यू कोर्सेज़ के तहत छात्र 05 जुलाई से परीक्षा दे सकेंगे. ICAI द्वारा डिटेल्‍स स्‍कीम की घोषणा के लिए नोटिफिकेशन जल्‍द जारी किया जाएगा.

Advertisement
X
ICAI CA Final Intermediate Exam 2021 Date:
ICAI CA Final Intermediate Exam 2021 Date:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एग्‍जाम पहले मई में आयोजित होने वाले थे
  • कोरोना के चलते एग्‍जाम स्‍थगित किए गए थे

ICAI CA Final, Intermediate May Exam 2021 Date: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने CA Final, Intermediate और PQC एग्‍जाम की डेट्स की घोषणा कर दी है. एग्‍जाम 05 जुलाई 2021 से शुरू होंगे. ICAI CA Final और CA Intermediate के ओल्‍ड और न्‍यू कोर्सेज़ के तहत छात्र 05 जुलाई से परीक्षा दे सकेंगे. ICAI द्वारा डिटेल्‍स स्‍कीम की घोषणा के लिए नोटिफिकेशन जल्‍द जारी किया जाएगा.

जारी नोटिस के अनुसार, ""चार्टर्ड एकाउंटेंट्स इंटरमीडिएट (IPC) {पुरानी योजना के तहत}, इंटरमीडिएट {नई योजना के तहत}, फाइनल {पुरानी और नई योजना के तहत} और अन्‍य पोस्‍ट क्‍वालिफिकेशन कोर्स जैसे: इंश्‍योरेंस एंड रिस्‍क मैनेजमेंट (IRM) परीक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कराधान मई 2021 की असेसमेंट टेस्ट (INTT- AT) अब सोमवार, 05 जुलाई, 2021 से दुनिया भर में शुरू होगी."

जारी नोटिस के अनुसार, डिटेल्‍स नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जारी किया जाएगा. परीक्षाएं पहले मई में आयोजित की जानी थीं मगर कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए इसे स्‍थगित कर दिया था. उम्‍मीदवार अब 05 जुलाई से एग्‍जाम दे सकेंगे. कोई भी अन्‍य जानकारी उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें.

 

Advertisement
Advertisement