scorecardresearch
 

GATE 2021: एप्लिकेशन करेक्‍शन के लिए लिंक लाइव, यहां देखें जरूरी डेट्स

GATE 2021: उम्मीदवार अपने एड्रेस, विश्वविद्यालय या कॉलेज का नाम आदि GATE 2021 एप्लिकेशन करेक्‍शन विंडो पर जाकर बगैर किसी शुल्क बदल सकते हैं. हालांकि, उम्मीदवारों को GATE 2021 आवेदन सुधार सुविधा के माध्यम से अपना नाम और जन्मतिथि बदलने के लिए 500 रुपये का अतिरिक्त शुल्क देना होगा.

Advertisement
X
GATE 2021 Application Correction Window
GATE 2021 Application Correction Window
स्टोरी हाइलाइट्स
  • GATE 2021 एग्‍जाम इस साल 27 विषयों के लिए आयोजित किया जाएगा
  • परीक्षा 05 फरवरी से 14 फरवरी के बीच आयोजित की जानी है

GATE 2021: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) बॉम्बे ने GATE 2021 एप्लिकेशन करेक्शन विंडो को फिर से ओपन कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने GATE 2021 के लिए पहले ही रजिस्‍ट्रेशन कर लिया है, वे विश्वविद्यालय के नाम, एड्रेस, कॉलेजों के नाम और डिग्री, उम्मीदवार के नाम और जन्मतिथि में सुधार के लिए इस लिंक पर विजिट कर सकते हैं. इससे पहले कैटेगरी, परीक्षा केंद्रों की च्‍वाइस और डॉक्‍यूमेंट्स को संशोधित करने के लिए GATE 2021 एप्लिकेशन करेक्‍शन विंडो 13 नवंबर को बंद हो गई थी.

GOAPS पोर्टल के अनुसार, उम्मीदवार अपने एड्रेस, विश्वविद्यालय या कॉलेज का नाम, आदि GATE 2021 एप्लिकेशन करेक्‍शन विंडो पर जाकर बगैर किसी शुल्क बदल सकते हैं. हालांकि, उम्मीदवारों को GATE 2021 आवेदन सुधार सुविधा के माध्यम से अपना नाम और जन्मतिथि बदलने के लिए 500 रुपये का अतिरिक्त शुल्क देना होगा.

देखें: आजतक LIVE TV

GATE 2021 Application Form Correction: ये हैं स्‍टेप्‍स
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट gate.iitb.ac.in पर जाएं
स्‍टेप 2: अब GOAPS पोर्टल लिंक पर क्लिक करें
स्‍टेप 3: लॉगिन विंडो में अपना रजिस्‍ट्रेशन आईडी, ईमेल एड्रेस और पासवर्ड दर्ज करें
स्‍टेप 4: गेट 2021 आवेदन पत्र में आवश्यक सुधार करें और सबमिट करें
स्‍टेप 5: शुल्क का भुगतान करें (यदि लागू हो)

इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट 2021 (GATE 2021) इस साल 27 विषयों के लिए आयोजित किया जाएगा. एप्टीट्यूड टेस्ट ऑनलाइन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) बैंगलोर और सात IITs द्वारा बॉम्बे, दिल्ली, गुवाहाटी, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास, और रुड़की में आयोजित किया जाता है. IIT बॉम्बे GATE 2021 का आयोजक संस्थान है. GATE 2021 की परीक्षा तिथियों के अनुसार, योग्यता परीक्षा 05 फरवरी से 14 फरवरी के बीच आयोजित की जानी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement