AISSEE 2021: अखिल भारतीय सैनिक स्कूल परीक्षा (AISSEE) 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी गई है. AISSEE 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन 20 अक्टूबर को शुरू हुआ था और अब 03 दिसंबर तक जारी रहेगा. सैनिक स्कूलों में कक्षा 9 या कक्षा 6 में प्रवेश पाने के लिए छात्रों को aissee.nta.nic.in पर विजिट कर ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, "उम्मीदवारों की बड़ी भागीदारी सुनिश्चित करने और उन्हें हो रही कठिनाइयों को दूर करने के लिए, ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है."
AISSEE 2021 के लिए उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवार 23 दिसंबर से AISSEE के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे और प्रिंट आउट ले सकेंगे. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) 10 जनवरी, 2021 को देश भर के 33 सैनिक स्कूलों में प्रवेश के लिए AISSEE-2021 का आयोजन करेगा.
एग्जाम फीस का भुगतान डेबिट या क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या PayTech वॉलेट का उपयोग करके ऑनलाइन किया जा सकता है. AISSEE 2021 शुल्क SC और ST उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये है और अन्य सभी कैटेगरी के छात्रों के लिए एडमिशन फीस 550 रुपये है.
AISSEE एक पेन-पेपर बेस्ड एग्जाम है जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं. कक्षा 6 में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों की आयु 31 मार्च, 2021 तक 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं, कक्षा 9 में प्रवेश के लिए, उम्मीदवारों को 31 मार्च 2021 तक 13 से 15 वर्ष के बीच होना चाहिए, और किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 6 उत्तीर्ण होना चाहिए.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें
अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें