scorecardresearch
 

पुलिस ने बहन के परिवार के कत्ल के आरोपी को पकड़ा, मर्डर की वजह साफ नहीं

गुरुग्राम पुलिस ने एक महीने पहले पूरे परिवार की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन उसके पास इस बात की कोई जानकारी नहीं कि आरोपी युवक ने किस कारण से 4 हत्याएं की.

Advertisement
X
गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया (फोटो-हिमांशु)
गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया (फोटो-हिमांशु)

गुरुग्राम पुलिस ने बुधवार को पूरे परिवार के कत्ल के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने गुनाह कबूल लिया है, लेकिन वह यह नहीं बता सकी कि आरोपी ने अपनी ही चचेरी बहन के पूरे परिवार को अकेले किस कारण मौत के घाट उतार दिया.

वारदात 29 अगस्त 2918 की है. पटौदी इलाके के बृजपुरा गांव में शाम के वक्त उस वक्त लोग दहशत में आ गए जब उन्हें पता लगा कि एक पूरे परिवार की हत्या कर दी गई है. यहां तक की एक साल की मासूम बच्ची को भी नहीं छोड़ा गया.

पुलिस के मुताबिक खून से लथपथ 28 साल के मनीष की और उसकी मां फूलवती की लाश जमीन पर पड़ी थी, पास में ही मनीष की एक साल की बेटी चारू भी जमीन पर तड़प रही थी, जबकि मनीष की पत्नी पिंकी की लाश पंखे से लटक रही थी, और उसके हाथ की नसें भी कटी हुई थीं. लोगों ने तुरंत बच्ची चारू को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन चारू ने भी रास्ते में दम तोड़ दिया.

Advertisement

पुलिस के पास इस केस से जुड़ा कोई सबूत नहीं था, इसलिए पुलिस आसपास के लोगों से और मनीष के घरवालों से पूछताछ शुरू की और महीनेभर की जांच के बाद पुलिस ने सुरेश नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया. सुरेश पिंकी का चचेरा भाई है. पुलिस के मुताबिक सुरेश ने ही अकेले चार कत्ल को अंजाम दिया.

पुलिस यह भी कह रही है कि सुरेश ने अपना गुनाह कबूल लिया, लेकिन पुलिस के पास इस बात का जवाब नहीं है कि सुरेश ने अपनी ही बहन के पूरे परिवार को यहां तक की छोटी बच्ची को मौत के घाट क्यों उतार दिया. पुलिस का कहना है कि सुरेश पर शक घरवालों के बयान और वारदात के वक्त उसकी गांव में मौजूदगी के सबूत मिलने के बाद हुआ.

इसके बाद पुलिस ने सुरेश को गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस यह कह रही है कि सुरेश बेहद शातिर अपराधियों की तरह बर्ताव कर रही है और बार-बार बयान बदल कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है. इसके लिए पुलिस ने सुरेश को रिमांड पर लिया है ताकी उससे सच उगलवाया जा सके.

Advertisement
Advertisement