निठारी मामले में 19 साल पहले 16 बच्चों की हत्या का मामला सामने आया था. दिल्ली के नजदीक नोएडा में डी फाइव कोठी के आसपास बच्चों के शव मिलने से यह मामला राष्ट्रीय ध्यान में आया. आरोपी मोनिंदर सिंह पंढेर और सुरेंद्र कोहली को पुलिस और सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. कई अदालतों में मुकदमे चले, जिसमें कुछ मामलों में फांसी की सजा तो कुछ में बरी किया गया. अंततः सुप्रीम कोर्ट ने भी सभी मामलों में बरी कर दिया. यह मामला न्याय व्यवस्था और जांच की सीमाओं को लेकर कई सवाल उठाता है.