यू ट्यूब पर धमाल मचाने वाला शख्स कातिल निकला. बदले का फितूर उस पर ऐसा छाया कि आज वो सलाखों के पीछे हैं. निजामुल खान की दोस्ती नोएडा सेक्टर 31 में रहने वाली साक्षी से थी, इस दोस्ती की खबर साक्षी के भाई कमल को लग गई थी. कमल ने निजामुल के साथ साक्षी को इस दोस्ती को तोड़ने के लिए कहा था, बहन साक्षी भाई के कहने पर निजामुल से बातचीत बंद कर दी, लेकिन निजामुल लगातार साक्षी को कॉल करता था जिस वजह से कमल ने निजामुल की पिटाई कर दी थी. बस इसी पिटाई का बदला लेने के लिए निजामुल ने अपने 2 दोस्तों के साथ कमल की हत्या की साजिश रच दी. देखें क्या है पूरा मामला.