अतीक अहमद का नाम यूं तो कई मामलों में आया पर 2005 के राजू पाल केस में अतीक पर सवाल उठे तो जवाब भी अतीक की ओर से आया था. आजतक के सहयोगी बालकृष्ण ने अतीक अहमद से उस वक्त बात की थी. अतीक की ओर से इस पर क्या कुछ कहा गया था ये देखें 2005 के एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में.