कितनी बड़ी मुसीबत क्यों न आ जाए. सच्चे प्यार को कोई नहीं झुका पाता. कोरोना वायरस भी नहीं झुका पाया. ये कहानी है एक बुजुर्ग पति-पत्नी की. पति को कोरोना वायरस जकड़ लेता है. वो अस्पताल में भर्ती हो जाते हैं. पत्नी उनसे अपने पति से मिल नहीं पाती क्योंकि शहर में लॉकडाउन हो जाता है. लेकिन इस दौरान वो पति को प्यार भरी चिट्ठियां लिखती रहीं. (फोटोः हांगझोउ हॉस्पिटल ऑफ ट्रेडिशनल चाइनीज मेडिसिन)