कई फाइनेंशियल डेडलाइन के हिसाब से 31 मार्च, 2022 तक की तारीख काफी अहम है. इस दिन पैन-आधार लिंक (PAN-Aadhaar Linking) करने की मियाद भी खत्म हो रही है. इसके अलावा कई ऐसे काम हैं, जिसे पूरा करना जरूरी है. इस डेडलाइन तक आप अगर ये आठ काम पूरे नहीं करते हैं तो आपको बड़ा नुकसान हो सकता है. इनमें विलंबित आईटीआर फाइलिंग का काम भी शामिल है.
1. पैन-आधार लिंक करने की डेडलाइन (PAN-Aadhaar Linking Deadline): पैन कार्ड नंबर (PAN Card) और आधार कार्ड संख्या (Aadhaar Card) को लिंक करने की डेडलाइन 31 मार्च, 2022 है. इस डेडलाइन तक इन दोनों अहम दस्तावेजों को लिंक नहीं करने पर आपका पैन निष्क्रिय हो जाएगा. इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 272बी के तहत निष्क्रिय पैन रखने पर 10,000 रुपये तक का जुर्माना लग सकता है.
2. विलंब से इनकम टैक्स भरने की समयसीमाः देरी से आकलन वर्ष 2021-22 का इनकम टैक्स रिटर्न (Belated ITR) फाइल करने की समयसीमा 31 मार्च, 2022 है. अगर कोई व्यक्ति असेसमेंट ईयर 2021-22 का इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं कर पाया था, तो वह 31 मार्च, 2022 तक Belated ITR फाइल कर सकता है. इसी तरह वित्त वर्ष 2020-21 का विलंबित या संशोधित आईटीआर फाइल करने की समयसीमा 31 मार्च, 2022 है.
3. बैंक अकाउंट में केवाईसी अपडेट कराने की मियादः आरबीआई ने ओमीक्रॉन के मामलों में इजाफे को देखते हुए बैंक अकाउंट में केवाईसी अपडेट करने की समयसीमा 31 दिसंबर, 2021 से बढ़ाकर 31 मार्च, 2022 कर दी थी. ऐसे में आपको इस डेडलाइन तक अपना केवाईसी अपडेट करा लेना चाहिए. ऐसा नहीं करने पर आपका बैंक अकाउंट फ्रीज हो सकता है.
4. इनकम टैक्स बचाने के लिए निवेश की डेडलाइनः अगर आप चालू वित्त वर्ष में कम-से-कम इनकम टैक्स जमा करना चाहते हैं, तो विभिन्न टैक्स सेविंग इंस्ट्रुमेंट में निवेश करने की डेडलाइन 31 मार्च, 2022 है.
5. स्मॉल सेविंग स्कीम को बैंक अकाउंट/ पोस्ट ऑफिस सेविंग से लिंक करने की डेडलाइनः डाक विभाग ने नोटिस जारी कर कहा है कि MIS/SCSS/TD अकाउंट में जमा रकम पर ब्याज एक अप्रैल, 2022 के बाद अकाउंट होल्डर के पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट या बैंक अकाउंट में ही क्रेडिट होगा. इसका मतलब ये है कि समय पर ब्याज पाने के लिए व्यक्ति को स्मॉल सेविंग स्कीम अकाउंट को बचत खाते से लिंक करना होगा.