मोटरसाइकिल बनाने वाली अमेरिका की प्रमुख कंपनी हर्ले डेविडसन भारत में मोटरसाइकिल का निर्माण शुरू करने जा रही है. यहां से वह यूरोप और दक्षिण पूर्वी एशियाई बाजारों को निर्यात भी करेगी.
कंपनी ने कहा है कि वह अगले साल की पहली तिमाही में दो नए मॉडल का निर्माण शुरू करेगी. हर्ले डेविडसन ने हाल ही में अपने दो मॉडल स्ट्रीट 750 और स्ट्रीट 500 पेश किए हैं.
हर्ले डेविडसन मोटर कंपनी के अध्यक्ष और सीओओ मैथ्यू लेवाटिक ने मंगलवार को कहा, 'विशेष तौर पर युवाओं से मिली प्रतिक्रिया से हम भारतीय बाजार और वैश्विक बाजारों की संभावनाओं के बारे में उत्साहित हैं. हम भारत में अपने संयंत्र का उपयोग स्ट्रीट मॉडल बनाने के लिए करेंगे, जो न सिर्फ यहां के बाजार की जरूरत पूरी करेगा, बल्कि यूरोप और दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों को भी आपूर्ति करेगा.'