बिहार और आंध्र प्रदेश में रेलवे परियोजनाओं को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. बिहार के नरकटियागंज से रक्सौल, सीतामढ़ी और दरभंगा में रेलवे लाइन को दुगना किया जाएगा जो नेपाल से सटे इलाकों में सामरिक रूप से महत्वपूर्ण है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस परियोजना को सामरिक दृष्टि से अहम बताया है. आंध्र प्रदेश की नई राजधानी अमरावती को रेलवे लाइन से जोड़ने की भी योजना है.