राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "हमने आरक्षण की सीमा 75% की. हमने केंद्र से मांग की थी कि इसे शेड्यूल 9 में डाला जाए. भाजपा चाहती तो इसे शेड्यूल 9 में ला सकते थे. लेकिन इन्होंने ऐसा नहीं किया. सरकार अगर पक्ष में है तो नया कानून लाए. विधानसभा की कमेटी बनाकर कैबिनेट से नया बिल लेकर आए, हम बिल पास कर देंगे."