राहुल गांधी ने बिहार के बेगूसराय में कांग्रेस की 'पलायन रोको रोजगार दो' यात्रा में हिस्सा लिया. बेगूसराय में पदयात्रा के बाद, उन्होंने पटना में संविधान सुरक्षा सम्मेलन में शिरकत की. राहुल ने अपने भाषण में ओबीसी, एससी, एसटी आरक्षण का जिक्र किया और कहा, '50% रिजर्वेशन की फेक दीवार को हम तोड़ के गिरा के फेंक देंगे.' देखें.