दसवीं बार मुख्यमंत्री बनने के बाद नीतीश कुमार ने बिहार में महिला स्वरोजगार योजना को तेजी से आगे बढ़ाया है. इस योजना के तहत दस लाख और महिला लाभार्थियों को दस दस हजार रुपए सीधे उनके खातों में दिए जाएंगे. इससे लाभार्थी महिलाओं की संख्या एक करोड़ चालीस लाख हो जाएगी. यह योजना महिला सशक्तिकरण और स्वरोजगार के लिए एक बड़ा कदम साबित होगी. मुख्यमंत्री ने महिलाओं को दो लाख रुपए तक का कारोबार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता देने की योजना भी शुरू की है, जिससे वो अपने व्यवसाय को मजबूत कर सकें.