बिहार में छात्रों के समर्थन में अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर की वैनिटी वैन विवादों में घिर गई है. सोशल मीडिया पर इस करोड़ों की वैन को लेकर सवाल उठ रहे हैं. विपक्ष का आरोप है कि यह वीवीआईपी कल्चर का प्रदर्शन है. जन सुराज के प्रवक्ता ने कहा कि पीके को बदनाम करने के लिए यह मुद्दा बनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि वैन का उपयोग व्यक्तिगत स्वच्छता के लिए किया जाता है. प्रशांत किशोर बिना इजाजत के तीन दिन से अनशन पर हैं.