scorecardresearch
 

Video: दरभंगा की ट्रेन में गुंडागर्दी! छात्रों पर बेल्ट-डंडों से हमला, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप

दरभंगा के शिशो रेलवे हाल्ट पर ट्रेन में सफर कर रहे छात्रों पर कुछ बदमाश बच्चों ने बेल्ट और डंडों से हमला कर दिया. मारपीट का वीडियो वायरल हो गया, जिसमें छात्र कोच और प्लेटफार्म पर दौड़ते नजर आए. पीड़ित छात्रों ने बताया कि रोजाना ऐसी घटनाएं होती हैं, लेकिन प्रशासन चुप है.

Advertisement
X
छात्रों पर बेल्ट, लाठी और डंडों से हमला. (Photo: Prahalad Kumar/ITG)
छात्रों पर बेल्ट, लाठी और डंडों से हमला. (Photo: Prahalad Kumar/ITG)

बिहार के दरभंगा जिले के शिशो रेलवे हाल्ट से एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हुआ है. इसमें कुछ नाबालिग बच्चे ट्रेन के अंदर अपने ही उम्र के अन्य छात्रों पर बेल्ट, लाठी और डंडों से हमला करते नजर आ रहे हैं. यह घटना दरभंगा–सीतामढ़ी रेलखंड की बताई जा रही है, जहां शनिवार को दरभंगा–पटना पैसेंजर (ट्रेन संख्या 63265) में यह शर्मनाक वारदात हुई. 

वहीं, वायरल वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि ट्रेन की बोगी में मारपीट कर रहे बच्चे लगातार कुछ छात्रों का पीछा कर रहे हैं. छात्र प्लेटफार्म पर उतरते हैं. फिर डर के मारे वापस कोच में चढ़ जाते हैं, लेकिन हमलावर बदमाश लगातार पीछा करते हैं. पीड़ित छात्र पहचान छुपाते हुए कैमरे पर बयान देते हुए बताया कि यह कोई नई घटना नहीं है.

यह भी पढ़ें: दरभंगा में प्रेम-प्रेमिका ने एक ही रात फांसी लगाकर की खुदकुशी, गांव में मचा कोहराम

देखें वीडियो...

वह और उसका भाई रोजाना इस रूट पर ट्रेनों से सफर करते हैं और इन बदमाश लड़कों द्वारा प्रताड़ित किए जाते हैं. कभी मोबाइल छीन लिया जाता है, तो कभी पर्स. कई बार आम यात्रियों को भी इन बदमाशों के उत्पीड़न का शिकार होना पड़ता है. विरोध करने पर इन छात्रों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया, जिसमें कई छात्र घायल हो गए.

Advertisement

दरभंगा

स्थानीय छात्रों का कहना है कि ये बदमाश लड़के शिशो हाल्ट पर रोजाना मंडराते हैं और ट्रेनों में चढ़ने वाले छात्रों को खासतौर पर निशाना बनाते हैं. इस बार विरोध करने पर हमला और भी हिंसक हो गया. पीड़ितों के अनुसार स्टेशन मास्टर को इन घटनाओं की जानकारी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

दरभंगा

वहीं, रेल प्रशासन ने मीडिया से बात करने से फिलहाल इनकार कर दिया है और कहा है कि समस्तीपुर रेल मंडल से ही आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा. वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि अब तक प्रशासन द्वारा नहीं की गई है, लेकिन छात्रों में भय और नाराजगी दोनों है. वे जल्द ही लिखित शिकायत दर्ज कराने की बात कर रहे हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement