रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद पुतिन का पहला भारत दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है. पुतिन का विशेष विमान दिल्ली में लैंड करेगा और वे शाम 6 बजे भारत पहुंचेंगे. 5 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी से उनकी मुलाकात तय है. इस दौरे पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हैं. यह दौरा दोनों देशों के बीच संबंधों को नए सिरे से मजबूत करने का अवसर है. पुतिन के आगमन से भारत की राजनैतिक और कूटनीतिक गतिविधियों में नया आयाम देखने को मिलेगा और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इसकी अहमियत रहेगी.