इजरायल ने हमास के एक बड़े कमांडर को मार गिराने का दावा किया है. इजरायली सेना ने इस एयरस्ट्राइक का वीडियो जारी कर दिखाया है कि कैसे उसने हमास के पश्चिमी खान यूनुस बटालियन के कमांडर मधथ मुबशार को मार गिराया है. ये कार्रवाई इजरायली सेना की एयरस्ट्राइक का हिस्सा थी जिसमें उसने हमास के 250 से ज्यादा ठिकानों को निशाना बनाया.